नई दिल्लीः जियो की तरह अब अन्य टेलीकॉम कंपनियां भी ग्राहकों के लिए नए-नए ऑफर्स पेश करती रहती है, जिन्हें बाजार में लोगों का खूब सपोर्ट मिलता है। देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने यूजर्स को खुश करने के साथ ही रिलायंस जियो को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ रही है।
अगर सबसे पहले जियो के 51 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों कुल 6 जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। वहीं बीएसएनएल कंपनी महज 56 रुपये में 10GB Data ग्राहकों को उपलब्ध करवा रही है। इसके अलावा BSNL के पास और भी कई प्लान्स मौजूद हैं, जिनमें कम कीमत में बंपर डेटा के साथ ही और भी कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। तो आईये डालते हैं एक नजर इन शानदार प्लान्स पर।
– जियो का सस्ता प्लान
जियो के 51 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को कुल 6 जीबी हाई स्पीड डेटा दिया जा रहा है। जियो के ग्राहक इस प्लान का इस्तेमाल अपने हिसाब से एड-ऑन डाटा के तौर पर कर सकते है।
– BSNL का सस्ता प्लान
बीएसएनएल का ये छोटा सा प्लान 10 दिनों की वैधता के साथ आता है। ये प्लान उनके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है, जिन्हें इंटरनेट डेटा की ज्यादा जरुरत होती है। हालांकि इस प्लान में इंटरनेट डेटा के अलावा कॉलिंग और SMS की सुविधा नहीं दी जा रही है। गौर करने वाली ये बात है कि इस रिचार्ज पैक के तहत बीएसएनएल के ग्राहकों को जिंग की सदस्यता फ्री में उपलब्ध करवाई जा रही है।
– Bsnl 97 वाला प्लान
बीएसएनएल के 97 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 18 दिनों की वैधता दी जा रही है। इस रिचार्ज पैक में बीएसएनएल यूजर्स को प्रतिदिन 2 जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। इतना ही नहीं इसके साथ ही सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS भी ऑफर किये जा रहे हैं।