Maruti Alto 800 यहां से कुल 1.40 लाख रुपये में बनाएं अपनी! माइलेज भी दमदार

By

vipin kumar

नई दिल्लीः Maruti Alto 800 मार्केट में काफी पसंद की जाती है. अगर आप इस गाड़ी का सेकेंड हैंड वेरिएंट खरीदना चाहते हैं तो फिर बढ़िया मौका आपके पास है. ग्राहक Maruti Alto 800 कुल 1.40 लाख रुपये में खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं. इस गाड़ी का माइलेज और कंडीशन भी एकदम बढ़िया है. इस मॉडल को खरीदने के लिए कुछ जरूरी बातों को समझना होगा.

अभी गाड़ी नई जैसी दिखती है, क्योंकि मॉडल ज्यादा पुराना नहीं है. Maruti Alto 800 खरीदना चाहते हैं तो पहले इससे जुड़ी जरूरी बातें नीचे आर्टिकल में समझ सकते हैं. वैसे भी यह फैमिली कार मानी जाती है. गांव से शहर तक के लोग खरीदना खूब पसंद करते हैं. इससे जुड़ी जरूरी बातें नीचे जान लें.

Maruti Alto 800 सस्ते में खरीदें

टूटी-फूटी सड़कों से लेकर चमचमाते हाईवों तक पर फर्राटा भरने वाली Maruti Alto 800 के सेकेंड हैंड वेरिएंट को कौड़ियों के दाम खरीद सकते हैं. इस गाड़ी को बिक्री के लिए OLX पर रखा गया है. Maruti Alto 800 का मॉडल साल 2014 है. यह अभी तक 90 हजार किलोमीटर चली हुई है.

गाड़ी में कुछ अलग से भी सुविधाएं लगी हुई हैं, जैसे-साउंड के लिए स्पीकर और एसी और पंखा फिट है. वैसे भी कंपनी की तरफ से दिए जाने वाले आधुनिक फीचर्स हैं. गाड़ी 11 साल पुराने होने के चलते आप खुद 1.40 लाख रुपये में खरीद सकते है. यह बाइक सेकेंड ऑनर के पास है. खरीदारी का मौका बिल्कुल भी ना गंवाएं.

गाड़ी का माइलेज

क्या आपको पता है कि Maruti Alto 800 गाड़ी जो बिक्री के लिए OLX पर लिस्ट की गई उसका माइलेज भी शानदार है. इसे एक लीटर पेट्रोल में आराम से 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक चलाया जा सकता है, जो किसी सुनहरे ऑफर की तरह है. OLX से खरीदारी करने पर एक मुश्त पूरी रकम चुकानी पडे़गी. यहां खरीदारी पर किसी तरह के ऑफर का लाभ नहीं मिलने वाला है. OLX के जरिए ही विक्रेता से संपर्क साध सकते हैं, जहां किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी.

Maruti Alto 800 के फीचर्स

जानकर खुशी होगी कि Maruti Alto 800 के फीचर्स आधुनिकता से मिलते जुलते हैं. गाड़ी में 1 पेट्रोल इंजन और सीएनजी का ऑप्शन देखने को मिलता है. गाड़ी के पेट्रोल इंजन 796 सीसी while सीएनजी का रहता है. इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध रहता है. इसके साथ ही वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर ऑल्टो का माइलेज 22.05 से 24.7 किमी/लीटर तक रहता है.



Share.