IPL 2023: शुभमन गिल से डरा सीएसके, जानें इसके पिछे का कारण

By

Anil Kumar

IPL 2023, Shubman Gill: आईपीएल 2023 के इस सीजन शुभमन गिल का बल्ला काफी हल्ला मचा रहा है। जिस कारण आज के होने वाले मुकाबले में सभी गेंदबाजों के मन में इनका खोफ बना हुआ है।

Shubman Gill in IPL 2023: आईपीएल 2023 के इस सीजन शुभमन गिल काफी शानदार लय में दिख रहे हैं। इसी के साथ गिल इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। आज (23 मई) इस सीजन का पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस और कैप्टन कूल एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स आमने सामने होंगी। यह मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा, जिसमें वह एलिमिनेटर में जीतने वाली टीम से टक्कर लेगी। इस सिचुएशन में गिल का रोल काफी अहम हो जाता है।

IPL 2023 में शुभमन गिल का प्रदर्शन

इस आईपीएल सीजन शुभमन गिल काफी अच्छे लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं। जिस कारण वह इस समय ऑरेंज कैप की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। इसके साथ ही इस सीजन अब तक शुभमन गिल ने 14 मैचों की 14 पारियों में 56.67 की औसत और 152.46 की स्ट्राईक रेट के साथ 680 रन बनाए हैं। इनके पिछले दो मुकाबलों की बात करें तो दोनों ही मुकाबलों में गिल शतक जड़कर आ रहे हैं। जिस कारण इनके इस शानदार फॉर्म को देखते हुए चेन्नई के डग आउट में काफी हलचल रहने वाली है। गिल ने लगातार 2 शतक जड़ते ही रिकॉर्ड बना दिया। आईपीएल इतिहास में केवल 4 ही बल्लेबाज बैक टू बैक शतक जड़ सके हैं।

IPL 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची

फाफ डुप्लेसी- 730 रन
शुभमन गिल – 680 रन
विराट कोहली- 639 रन
यशस्वी जायसवाल – 625 रन
डेवोन कॉन्वे- 585 रन

Anil Kumar के बारे में
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Join