Kidney Health: इन खराब आदतों के चलते फेल हो सकती है आपकी किडनी, आज ही सुधार लें, वरना ..

Priyanka Singh

नई दिल्ली- शुगर और ब्लड प्रेशर के मामलों के साथ-साथ भारत में अब किडनी फेलियर के भी केस बढ़ते जा रहे हैं। अक्सर लोग डॉक्टर की सलाह के बजाय सीधे मेडिकल स्टोर से सिर दर्द और पेट दर्द की दवा खा लेते हैं। इससे किडनी को नुकसान पहुंचता है। आज हम आपको इन बुरी आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके चलते लोगों की तेजी से किडनी खराब हो रही है।

Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप

जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत

मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी

 

  1. ज्यादा नमक का सेवन

अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल

बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख

बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल

 

ज्यादा नमक खाने से किडनी खराब हो सकती है। नमक में मौजूद सोडियम ब्लड प्रेशर को तेजी से बढ़ाता है। जिससे किडनी पर इसका बुरा असर पड़ता है और खराब होने के चांसेस बढ़ते हैं,

 

  1. नॉनवेज का सेवन न करें

 

मीट में ज्यादा प्रोटीन का मात्रा होता है ज्यादा प्रोटीन डाइट लेने से किडनी पर मेटाबॉलिक लोड बढ़ जाता है, जिससे किडनी स्टोन की समस्या बढ़ती है। बाद में यही किडनी फेलियर का भी कारण बन सकती है।

 

  1. बहुत ज्यादा दवाई का सेवन

 

हर छोटी-छोटी परेशानी होने पर अगर आप एंटीबायोटिक, पेन किलर खाने की आदत रखते हैं, तो यह आपकी किडनी पर बुरा असर डाल सकती है। डॉक्टर के परामर्श के बिना बिल्कुल भी आप दवाई न लें।

 

  1. शराब पीना ज्यादा मात्रा में नियमित रूप से शराब पीने से भी आपके लीवर और किडनी पर इसका बुरा असर पड़ता है। ज्यादा कोल्ड ड्रिंक भी शरीर में मोटापा और किडनी फेलियर का कारण बनती है।

 

  1. सिगरेट या तंबाकू – सिगरेट और तंबाकू में निकोटिन की मात्रा होती है, जो टॉक्सिन जमा करते हैं जिससे किडनी डैमेज होने की चांसेस बढ़ जाती है और ब्लड प्रेशर भी बढ़ता है जिसका असर किडनी पर पड़ता है।

 

  1. यूरिन रोककर रखने से फूल जाता है यूरिन की समस्या होने पर यूरिन ऊपर कीडनी की ओर बढ़ती है इससे बैक्टीरिया के कारण किडनी इन्फेक्शन की संभावना बढ़ जाती है। अगर आपको यूरिन रोकने की आदत है तो इस आदत को तुरंत ही छोड़ दें

 

  1. पानी कम या ज्यादा पीना – रोजाना दिन में 8 से 10 गिलास पानी पीना महत्वपूर्ण होता है। इससे कम पानी पीने से शरीर में जमा टॉक्सिंस किडनी फंक्शन पर बुरा असर डालते हैं और ज्यादा पानी किडनी फंक्शन पर दबाव डालते हैं इसलिए 8 से 10 गिलास पानी पिएं।

 

Share this Article
7 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह टाइम्सबुल वेबसाइट को अपने कार्यों से योगदान दे रही हैं। जिसमें इन्होंने (क्राइम, देश-विदेश, शिक्षा,लाइफस्टाइल,मनोरंजन,गैजेट्स इत्यादि) बीट पर काम कर रही हैं। इनके लेखनी को टाइम्सबुल वेबसाइट पाठकों ने काफी पसंद भी किया। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाली प्रियंका सिंह अपने करियर में साल 2016 में राजस्थान पत्रिका से जुड़ी। इन्होंने 2 साल तक राजस्थान पत्रिका को अपनी सेवा प्रदान की। तत्पश्चात इनका सफर 2018 में इंडिया डॉट कॉम की तरफ बढ़ चला। फिर इनका सफर आगे बढ़ा 2021 की तरफ, जहां इन्होंने न्यूज 24 डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ काम शुरू किया। अब टाइम्सबुल वेबसाइट को योगदान दे रही हैं।