Vivo के डुअल सेल्फी कैमरा वाला फोन मार्केट में छाया, 18,050 की छूट देख लड़कियों हुई Out of Control

Priyanka Singh

नई दिल्ली, Vivo V23 Smartphone Offers: इस नए टेक्नॉलजी वाले जमाने में कई स्मार्टफोन वाली कंपनियां समय रहते हुए अपने नए और लेटेस्ट फीचर वाले स्मार्टफोंस को बाजार में उतारती रहती है। वहीं इस बीच आपको ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेज़न पर एक कमाल की डील मिल रही है। जहां पर आप सस्ते में स्मार्टफोन स्कोर भारी छूट के साथ खरीद सकते हैं। जी हां, बिल्कुल सही सुना आपने हम जिस फोन की बात कर रहे हैं वह Vivo V23 का 5g स्मार्टफोन है। जिसके जिसके फीचर्स भी काफी धांसू दिए गए है। अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो चलिए फटाफट से इसकी कीमत ऑफर्स और इसकी खासियत के बारे में जानते हैं।

Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप

जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत

मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी

Vivo V23 स्मार्टफोन के क्या है खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल

बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख

बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल

वीवो V23 5G के इस मोबाइल में 6.4 inch की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है। जिसमें आपको फोन में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए Mediatek Dimensity का 920 चिपसेट दिया गया है। इसके साथ ही फोन पावर के लिए इस डिवाइस में 4200mAh की जबरदस्त बैटरी दी गई है। वहीं फोटोग्राफी कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इसमें आपको रियर ट्रिपल कैमरे का सेटअप मिल रहा है। जिसका प्राइमरी कैमरा 64MP का मिलता है। जबकि बाकी दो अन्य 8MP और 2MP लेंस का कैमरा शामिल किया गया है। वही मोबाइल के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए ड्यूल कैमरा का सेटअप दिया गया है। जिसका पहला कैमरा 50MP लेंस का और दूसरा कैमरा 8MP लेंस का उपलब्ध कराया गया है।

क्या है Vivo V23 स्मार्टफोन की कीमत और ऑफर्स

वीवो के इस मोबाइल के कीमत की बात करें तो आपको 37,990 रूपये की रखी है। जिसे 19 प्रतिशत की भारी छूट के बाद 30,666 रूपये में अमेजन पर लिस्टेड किया गया है। जिसे आप बैंक ऑफर के तहत HSBC बैंक के कार्ड से 5 प्रतिशत का इंस्टेंट छूट भी मिल रही है। इसके अलावा आप पुराने या फिर अभी मौजूदा हैंडसेट के बदले में Vivo स्मार्टफोन को 18,050 रूपये के एक्सचेंज ऑफर में खरीद कर प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इसे ईएमआई के ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं। इन सभी ऑफर्स का अगर आप लाभ उठाते है तो आपको इस मोबाइल की कीमत बेहद ही सस्ते दाम में मिल सकता है। इसके लिए आपको अपनी जेब से ज्यादा पैसे खर्च करने की भी कोई जरूरत नहीं पड़ेगी और आप इन दमदार ऑफर्स के जरिए vivo के डुअल सेल्फी वाले फोन का फुल मज़ा लूट सकते हैं।

Vivo T1 smartphone on Discount offers

Vivo के इस मोबाइल को आप फ्लिपकार्ट साइट से खरीद सकते हैं। इस डिवाइस को आप ग्राहक महज 14,499 रुपये में खरीद सकते है। साथ ही इसमें आपको बैंक ऑफर के जरिए भी भारी रूपयों की छूट मिल रही है। ये ऑफर कब तक के लिए उपलब्ध है। इसकी जानकारी जानकारी तो नहीं लेकिन आप जल्द से इस ऑफर का फायदा उठा इस फोन को ऑनलाइन ऑर्डर कर जल्दी से मंगवा लें वरना यह मौका आपके हाथों से फिसल सकता हैं।

 

Share this Article
7 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह टाइम्सबुल वेबसाइट को अपने कार्यों से योगदान दे रही हैं। जिसमें इन्होंने (क्राइम, देश-विदेश, शिक्षा,लाइफस्टाइल,मनोरंजन,गैजेट्स इत्यादि) बीट पर काम कर रही हैं। इनके लेखनी को टाइम्सबुल वेबसाइट पाठकों ने काफी पसंद भी किया। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाली प्रियंका सिंह अपने करियर में साल 2016 में राजस्थान पत्रिका से जुड़ी। इन्होंने 2 साल तक राजस्थान पत्रिका को अपनी सेवा प्रदान की। तत्पश्चात इनका सफर 2018 में इंडिया डॉट कॉम की तरफ बढ़ चला। फिर इनका सफर आगे बढ़ा 2021 की तरफ, जहां इन्होंने न्यूज 24 डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ काम शुरू किया। अब टाइम्सबुल वेबसाइट को योगदान दे रही हैं।