नई दिल्ली: Samsung मार्केट में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च कर रखें हैं। आपको जैसा भी स्मार्टफोन चाहिए वैसे ही मिल जाएगा। इसी बीच जानकारी निकलकर समाने आ रही है कि सैमसंग अपना सबसे कम कीमत वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। यह Samsung Galaxy M14 5G नाम से जाना जाएगा। बता दें कि यह स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च होगा।
Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप
जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत
मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी
इसे भी पढ़ें- Moto का 23 हजार वाला धांसू 5G स्मार्टफोन खरीदें सिर्फ 3166 रुपये में, देखें यह डील
अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल
बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख
बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल
बता दें कि यह स्मार्टफोन पिछले साल BIS, ब्लूटूथ SIG और गीकबेंच में देखा गया था। इसके बाद साल की शुरुआत में FCC अथॉरटी पर देखा गया। अब दटेकआउटलुक ने Galaxy M14 5G के बारे में जानकारी लीक कर दी है। आइए डिटेल में जानते हैं इसके बारे में…
लीक जानकारी के अनुसार, Galaxy M14 5G डार्क ब्लू, ब्लू और सिल्वर तीन कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। वहीं डिजाइन की बात करें तो यह काफी सिंपल है। इसमें इसमें आगे की तरफ मोटा चिन और डिस्प्ले में वॉटरड्रॉप नॉच मिलेगा। वहीं पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा यूनिट मिलती है।Galaxy M14 5G का डिजाइन बिल्कुल गैलेक्सी A14 5G की तरह लग रहा है, जो ग्लोबली लॉन्च हो चुका है।
Samsung Galaxy M14 5G के जबरदस्त फीचर्स
आपको बता दें कि इस 5G स्मार्टफोन में Exynos 1330 का चिपसेट दिया जा सकता है। इसके साथ ही इस फोन में आपको 4GB की RAM और कई स्टोरेज के वैरिएंटस भी मिलेंगे। हालांकि यह स्मार्टफोन Android 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
वहीं बात करें फोटोग्राफी कैमरा की तो आपको इसमें ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप मिलता है। जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया जा सकता है। इसके साथ ही आपको सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल मिल सकता है। हालांकि अभी इसके बारे में ऑफिशियली ज्यादा कुछ जानकारियां सामने नहीं आई हैं। जिसके लिए आप ग्राहकों को थोड़ा सा इंतजार करना पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें- Nokia का यह स्मार्टफोन कई प्रीमियम Smartphone को चटायेगा धूल, कमाल के हैं कैमरा और बैटरी
बात करें इसके बैटरी पॉवर की तो आपको इस फोन में 6000mAh की एक दमदार और तगड़ी बैटरी मिलती है। जिससे फोन चुटिक्यों में चार्ज किया जा सकता हैं।