नई दिल्ली. साउथ कोरयाई कंपनी सैमसंग (Samsung ) ने अपना नया स्मार्टफोन को A52s 5G को लॉन्च कर दिया है। कंपनी मार्च में गैलेक्सी A52 5G को लॉन्च करने किया है इसके बाद, सैमसंग ने गैलेक्सी A52s 5G को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन में कुछ बदलाव किए हैं। इस फोन में शक्तिशाली प्रोसेसर होगा। Samsung Galaxy A52s 5G वॉटरप्रूफ होगा, यानी यह फोन पानी में बिल्कुल खराब नहीं होगा। साथ ही इसकी बैटरी भी काफी दमदार है। इसका कैमरा भी जबरदस्त है। आइए जानते हैं Samsung Galaxy A52s 5G की कीमत और जबरदस्त फीचर्स…
स्पेसिफिकेशन्स
गैलेक्सी A52s 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6/5-इंच की FHD सुपर AMOLED स्क्रीन है। डिस्प्ले में होल के अंदर 32MP का कैमरा है। हुड के तहत स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर है और इसे 6GB या 8GB रैम और 128GB या 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
यहां भी जरूर पढ़े : Ration Card: राशन कार्ड धारकों की होगी बल्ले-बल्ले, सरकार ने फ्री राशन को लेकर लिया ये बड़ा फैसला
यहां भी जरूर पढ़े : राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर, अब गल्ला के साथ मिलेंगे 5 LED बल्ब, जल्दी जानें कैसे?
Galaxy A52s 5G का डिजाइन
फोन के डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। इसलिए आपको सेल्फी कैमरे के लिए केंद्र में एक छेद के साथ एक फ्लैट इन्फिनिटी-ओ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। पीछे अभी भी चार कैमरे हैं। खरीदार फोन को चार रंगों – ऑसम ब्लैक, ऑसम मिंट, ऑसम वायलेट और ऑसम व्हाइट में ले सकेंगे।
पानी में भी नहीं होगा खराब
फोन के रियर में चार कैमरे हैं. प्राइमरी 64MP कैमरा है. 12MP अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा, 5MP मैक्रो कैमरा और 5MP डेप्थ सेंसर है। गैलेक्सी ए52एस 5जी में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है। इसमें IP67 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस भी है, यानी आधे घंटे तक फोन पानी में रह सकता है। फोन की बैटरी 4500mAh की है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. सैमसंग का कहना है कि यूजर्स एक बार फुल चार्ज पर दो दिन तक चला सकते हैं।
Galaxy A52s 5G की कीमत
गैलेक्सी A52s तीन कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होगा – 6+128GB, 8+128GB और 8+256GB। इस फोन को फिलहाल यूके में लॉन्च किया गया है। यूके में शुरुआती कीमत 409 पाउंड (41,791 रुपये) है. फोन 24 अगस्त से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा और 3 सितंबर से शिपिंग होगा।