नई दिल्ली: इस टेक युग में हर काम टेक्नोलॉजी से हो रहा है। जिससे लोगों की रोजमर्रा लाइफ में टेक्नोलॉजी का यूज बढ़ा गया है, सबसे खास बात ये लाइफ को काफी आसान बना दिया है। डेली लाइफ में काफी गैजेट आ गए हैं जो काम आसानी से सुरक्षात्मक तरीके से कर देते हैं। जिससे डेली जरुरी कामों में समय की बचत हो जाती है।
आप को बता दें कि हर रोज लोग बिजेनस और ऑफिस के लिए निकलते हैं, जिससे खास कपड़ों के साश-साथ अच्छे प्रकार के जूतों भी पसर्नालिटी को बढ़ा देते हैं। जिसे साफ करना बहुत ही जरुरी होता है, तो वही आप भी अपने जूतों को साफ करने के लिए पानी में भीगाते हैं। ऐसा करने से आपके शूज जल्दी खराब हो सकते हैं। बेहतर होगा आप इन्हें साफ करने का सही तरीका जान लें।
मौजूदा तकनीक के समय में शूज को आप एक डिवाइस की मदद से साफ कर सकते हैं। इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के लिए फेमस कंपनी Philips ने इस डिवाइस लॉन्च किया है, जो कम कीमत में आती है।
हम यहां पर बात कर रहे हैं Philips Sneaker Shoe Cleaner के बारे में ये डिवाइस से उन लोगों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है, जो साफ शूज चाहते हैं और रोज सफाई में मेहनत नहीं कर सकते हैं।
कैसे काम करती है Philips Sneaker Shoe Cleaner
7th Pay Commission: बूंदाबांदी के बीच केंद्रीय कर्मचारियों की लगी लॉटरी, इस दिन खाते में आएंगे डीए एरियर के 2 लाख रुपये से ज्यादा
Haryanvi Dance Video: सपना फेल! सर्दी में सुनीता बेबी ने टाइट सूट-सलावर में किया ऐसा डांस कि बूढ़े करने लगे अश्लील इशारें
Maruti Swift सीएनजी पर पहली बार मिल रहा फाड़ू ऑफर, एक लाख रुपये से कम में लाएं चमचमाती गाड़ी
NPS: 30 साल की पत्नी तो फिर चमकी किस्मत, सरकार देगी 45,000 रुपये महीना पेंशन, फटाफट जानें शर्तें
वही ये Philips का यह प्रोडक्ट किसी दूसरे इलेक्ट्रिक ब्रश की तरह ही वर्क करती है। इसके साथ आपको तीन ब्रश हेड मिलते हैं, जिनका इस्तेमाल आप शूज के हिसाब से कर सकते हैं। Philips Sneaker Shoe Cleaner का इस्तेमाल PVC, लेदर, स्मूद रबर किसी भी तरह के जूतों को साफ करने में किया जा सकता है।
आप को बता दें कि इसे चलाने के लिए बैटरी का प्रयोग किया गया है, जिसमें कंपनी का कहना इस डिवाइस 4 बैटरी लगती है।
Philips Sneaker Shoe Cleaner कीमत?
Philips Sneaker Shoe Cleaner की कीमत 2549 रुपये है। इस डिवाइस पर एक साल की वारंटी है और आप 2+1 साल की एडिशनल वारंटी खरीद सकते हैं। वही सेल के दौरान पर डिवाइस पर अच्छा ऑफर मिलता है। आप इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं।