नई दिल्ली: Oppo festive offer 2022.  अगर आप स्मार्टफोन, टैबलेट और टीडब्ल्यूएस इयरबड्स  को खरीदना चाहते हैं तो आप के लिए धांसू फोन मेकर कंपनी ओप्पो (Oppo) ने सबसे बड़ा ऑफर को पेश किया है, जिससे ग्राहकों को कम कीमत में  अच्छे से अच्छे गैजेट मिल रहे है। आप को बता दें कि ओप्पो फेस्टिव ऑफर 2022  (oppo festive offer 2022) सेल की घोषणा की है। कंपनी इस सेल में कई गैजेट पर छूट ऑफर दे रही है।  इसके साथ ही ओप्पो फेस्टिव सेल में इन स्मार्टफोन्स को खरीदने वाले ग्राहक 10 लाख रुपए जीत सकते हैं। आइए जानते हैं सभी ऑफर्स और डील्स की डिटेल्स

ये भी पढ़ें- महिन्द्रा स्कॉर्पियो और थार को फेल करने आ रही नई Bolero Power Plus, देखें पहली बार सामने आई ये डीटेल्स

PAN Card: क्या पैन कार्ड भी होता एक्सपायर? यहां जानिए इसकी वैलिडिटी

जानिए Oppo ऑफ़लाइन स्टोर पर ऑफ़र्स

कंपनी Oppo ऑफ़लाइन स्टोर पर एक से बढ़कर एक ऑफ़र्स दे रही है। जिससे ग्राहक इसका बंपर लाभ उठा सकते हैं। आप को बता दें कि कंपनी के ऑफर के अनुसार, ओप्पो F सीरीज़ के स्मार्टफोन छह महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीदे जा सकते हैं।

वही  ग्राहकों को ‘पे नथिंग ऑफर’ का उपयोग करके डाउन पेमेंट का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होगी।
ओप्पो रेनो8 सीरीज, एफ21 सीरीज, ए77 और ए57 स्मार्टफोन की खरीद पर ग्राहक 3000 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर का भी बेनेफिट ले सकते हैं।

Oppo बड्स पर ऑफर
फेस्टिव सेल में OPPO Enco Buds और Enco Buds2 को आप 1499 और 1799 रुपए में खरीद सकेंगे। वहीं Oppo Enco Air 2 को 1,999 रुपये में, Oppo Enco X2 9,999 रुपये में उपलब्ध होंगे। इसके सात्त ओप्पो वॉच फ्री सिर्फ 2,999 रुपये में उपलब्ध होगी इस पर 50% की छूट दी जा रही है।

ऐसे जीतें 10 लाख रुपये  

सुपर ओप्पो डे के हिस्से के रूप में सभी चैनलों से रेनो सीरीज़, एफ सीरीज़, के सीरीज़, ए सीरीज़ या पैड एयर खरीदने वाले ग्राहक 10 लाख रुपये जीत सकते हैं। यह एक लकी ड्रा होगा।

Amazon पर मिल रहे ये ऑफर्स
Oppo A54 10% के फ्लैट डिस्काउंट पर उपलब्ध है। वही एसबीआई कार्ड का यूज करके आप ओप्पो स्मार्टफोन पर 10% की तत्काल छूट पा सकते हैं। Oppo F सीरीज के स्मार्टफोन छह महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ खरीदे जा सकते हैं। Oppo A सीरीज स्मार्टफोन के लिए तीन महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई उपलब्ध है।

एक्सचेंज ऑफ़र के तहत ग्राहक F21 Pro सीरीज़ पर INR 2000, A77 पर INR 1500 और A57 पर INR 1000 की छूट का लाभ उठा सकते हैं।
फ्लिपकार्ट पर मिल रहे ये ऑफर्स
कंपनी OPPO K10 दोनो वैरिएंट पर 1,500 रुपये की छूट दी जा रही है। वही  OPPO F19 Pro+ पर 2,000 रुपये की छूट दी जाएगी।

इसके साथ ही  एक्सचेंज ऑफर पर रेनो 8 प्रो और रेनो 8 खरीदने पर 4,000 रुपये और 3,000 रुपये का लाभ मिलेगा।

कंपनी आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड का यूज करने वाले ग्राहकों के लिए 5,000 रुपये से अधिक की सभी खरीद पर 10% का कैशबैक मिलेगा।

Satta Matka King Results: सट्टा मटका में इन लोगों की चमकी किस्मत, लकी नंबर्स ने बना दिया करोड़पति

निःशुल्क बीएड छात्रवृत्ति 2023 के लिए आवेदन करें और 50,000 रुपये का लाभ प्राप्त करें!

यह खबरें भी पढ़ें