जबरदस्त डिस्काउंट के साथ बिक रहा Oppo का ये शानदार स्मार्टफोन, ऑफर में आज ही लाएं घर

Saurav Kumar

भारत के स्मार्टफोन बाजार में OPPO अपनी बजट स्मार्टफोन OPPO A16K लेकर आ रही है। इस स्मार्टफोन में कंपनी कम कीमत पर ज्यादा से ज्यादा फीचर्स उप्लब्ध करवाने वाली है। कंपनी की इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले, 4230mAh की दमदार बैटरी और 13MP का बेहतरीन कैमरा देखने को मिल जाता है। इस रिपोर्ट में आज हम आपको OPPO A16K की कीमत के साथ ही फीचर्स के बारे में बताएंगे।

यह भी पढ़ें:-Oppo Powerful Phone: DSLR कैमरे और 5G कनेक्टिविटी के साथ तहलका मचाने आया ओप्पो का दमदार फोन, कीमत भी कम

भारत मे OPPO A16K स्मार्टफोन की कीमत

OPPO A16K के 3GB RAM और 32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत कंपनी ने ₹10,490 रखी है। भारत के बाजार में इसे ब्लू, व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ उप्लब्ध कराया गया है। इसपर सभी प्रमुख बैंक 3 महीने तक की नो कॉस्ट EMI भी ऑफर कर रही हैं। इस ऑफर का लाभ उठाकर आप इस स्मार्टफोन को आसान किस्तों में खरीद सकते हैं।

OPPO A16K स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी ने अपनी इस स्मार्टफोन में 4230 mAh कैपेसिटी वाला दमदार बैटरी पैक लगाया है। इस स्मार्टफोन के डायमेंशन की बात करें तो इसकी मोटाई 7.85 मिमी है और यह स्मार्टफोन महज 175g का है। इस स्मार्टफोन में 6.52 इंच का स्क्रीन लगा है। आंखों की देखभाल के लिए इस स्मार्टफोन में आपको सनलाइट डिस्प्ले, मूनलाइट डिस्प्ले और एआई स्मार्ट बैकलाइट जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

कंपनी ने बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Helio G35 SoC प्रोसेसर उप्लब्ध कराया है। इसमें सिस्टम बूस्टर का फीचर भी मिलता है जिससे कि इसके परफॉरमेंस को बढ़ा सकते हैं। इसमें लगी बैटरी के साथ आपको सुपर नाइट-टाइम स्टैंडबाय, ऑप्टिमाइज्ड नाइट चार्जिंग और सुपरपावर सेविंग मोड जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

इस स्मार्टफोन में लगा है बेहतरीन कैमरा

कंपनी ने इस स्मार्टफोन के पीछे में सिंगल 13MP का शूटर लगाया है। इसके साथ आपको 5MP का सेल्फी कैमरा फ्रंट एचडीआर और प्राकृतिक स्किन रीटचिंग के साथ मिल जाता है। इसमें कंपनी ने तीन नए नाइट फिल्टर भी दिए हैं, जिससे यूजर्स अलग-अलग स्टाइल और मूड में शहर के नाइटस्केप को कैप्चर कर सकते हैं। OPPO A16K में कंपनी आउट ऑफ द बॉक्स ColorOS 11.1 ऑफर करती है।

Share this Article