नई दिल्ली: अगर आप बहुत कम बजट में एक अच्छी आकर्षक डिस्पले वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो,नोकिया आपके लिए लाया है फ्लिप वाला फोन। जी हां, मोबाइल मार्केट से लगभग गायब होने वाला नोकिया अब अपने नए अवतार में फिर से लोगों के बीच हाजिर हो रहा है। टेक्नोलॉजी ने इतनी ग्रोथ कर ली है कि आज के समय में एक से एक स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे है। तो चलिये अब नोकिया के इस मोबाइल के फीचर्स और दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानते है।
Nokia 2780 flip के फीचर्स और स्पेक्स
आपको बता दे कि नोकिया का ये एक फ्लिप वाला स्मार्टफोन है जिसमें दो डिस्प्ले उपलब्ध किए गए है। इस फोन की 2.7 Inch की मेन TFT स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है। साथ ही इसमे 1.77 इंच की सेकेंडरी स्क्रीन भी मौजूद है। इस मोबाइल में 320 x 240 पिक्सेल के resolution वाला डिस्प्ले भी प्रदान है।
इसके अलावा इस हैंडसेट में 4 GB रैम और 512 MB तक की इंटरनल स्टोरेज भी प्रदान की गई है।जिसे मेमोरी कार्ड के जरिये फोन के स्टोरेज को 32 GB तक एक्सपैंड भी कराया जा सकता है।
7th Pay Commission: बूंदाबांदी के बीच केंद्रीय कर्मचारियों की लगी लॉटरी, इस दिन खाते में आएंगे डीए एरियर के 2 लाख रुपये से ज्यादा
Haryanvi Dance Video: सपना फेल! सर्दी में सुनीता बेबी ने टाइट सूट-सलावर में किया ऐसा डांस कि बूढ़े करने लगे अश्लील इशारें
Maruti Swift सीएनजी पर पहली बार मिल रहा फाड़ू ऑफर, एक लाख रुपये से कम में लाएं चमचमाती गाड़ी
NPS: 30 साल की पत्नी तो फिर चमकी किस्मत, सरकार देगी 45,000 रुपये महीना पेंशन, फटाफट जानें शर्तें
फोटोग्राफी के लिए फोन में 5 MP का सिंगल बैक कैमरा लगाया गया है जिसके साथ फ़्लैश लाइट भी भी उपलब्ध कराई गई है। इस्के साथ ही बैटरी रिमूवेबल है जिसे आप बाहर निकाल भी सकते है, जो 18 दिनों तक आराम से चलेगी।
वहीं फोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, wi-fi और 3.5 mm जैक जैसे फीचर्स तो मौजूद हैं। साथ ही इस मोबाइल में आप गूगल और यूट्यूब जैसी ऐप्स फीचर का लाभ प्राप्त कर सकते है।
फिलहाल Nokia 2780 Flip को अमेरिका में लॉन्च किया गया है। नोकिया मोबाइल की ऑफिशल वेबसाइट से यह फोन 80 डॉलर यानि इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है की ये डिवाइस लगभग 6,700 रुपये की खरीद में होगा। यानी जल्द ही भारत में भी यह फोन देखने को मिल सकता है। लेकिन अभी इसका ऑफिशियली अनाउंसमेंट होना बाकी है।