नई दिल्ली: Cheapest Smartwatch: अगर आप नई स्मार्टवॉच खरीदना चाहते है लेकिन आपका इतना बजट नहीं है तो घबराइए मत। टेक ब्रांड Mivi ने भारत में अपनी पहली ‘ट्रूली मेड इन इंडिया’ स्मार्टवॉच सस्ते रेंज में लॉन्च की है। जो बेहद ही किफायती और स्टाइलिश स्मार्टवॉच । जिसकी कीमत देख आप खुश हो जायेगे और इस घड़ी को खरीदने का मन भी बना लेंगे। लेकिन इससे पहले हम आप ग्राहकों को इसके फीचर और कीमत के बारे में विस्तार से बताते है।
MiVi स्मार्टवॉच के स्पेसिफेक्शन्स और फीचर्स क्या है खास
इस स्मार्टवॉच में ग्राहकों को 1.69 इंच का डिस्प्ले मिलता है जो एचडी फॉन्ट टच स्क्रीन इनेबल्ड है। इस वॉच में यूजर्स को ब्लूटूथ भी मिल जाता है। इसमें ग्राहकों को प्री इंस्टॉल वर्कआउट मोड भी उपलब्ध मिल रहे है जिसमें साइक्लिंग, जॉगिंग, हाइकिंग, वॉकिंग, योगा जैसे कई ऑप्शंस मिलते हैं।
अगर बात करें बैटरी की तो इसकी 200 एमएएच की लिथियम पॉलीमर यूनिट बैटरी दी गई है। जो 1.5 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाती है और एक बार फुल चार्ज होने के बाद आप इसे 5-7 दिनों तक इस्तेमाल भी कर सकते हैं। साथ ही इस वॉच में IP68 रेटिंग भी मिलती है जिसकी बदौलत पानी में जाने के बाद भी ये अच्छी तरह से काम करती रहती है। खास तौर से वॉटर स्पोर्ट्स के दौरान ये बिलकुल सेफ भी रहती है।
MiVi स्मार्टवॉच की कीमत क्या है
Vivo और OnePlus को मात देने आया OPPO का यह फोन, कैमरा देखते ही लड़कियां हुई फिदा
मात्र 10,000 में Splendor Plus Xtec खरीदकर आज ही लाएं घर, माइलेज और फीचर्स भी फाड़ू
प्रेगनेंट ऐश्वर्या राय का पर्सनल वीडियो लीक, बेबी बंप के साथ कर रही ये हरकत
Weather Forecast: अभी नहीं सुधरेगा मौसम का मिजाज, इन राज्यों में होगी जमकर बारिश
यूजर्स के हिसाब से वॉच में काफी सारे फीचर्स दिए गए हैं साथ ही ये पॉकेट फ्रेंडली है जिसकी कीमत 1299 रूपये की है। ऐसे में ग्राहक इसे आसानी से खरीद सकते है बगैर जेब पर बोझ डाले। स्मार्टवॉच में ग्राहकों को सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ स्टेनलेस स्टील डायल मिल जाता है। ये एंड्रॉइड और आईओएस दोनों को ही सपोर्ट करती है, जिसका आप आराम से इस्तेमाल कर लुत्फ उठा सकते हैं।