नई दिल्ली, iPhone 15 Series: आईफोन की जब भी मार्केट में कोई जिक्र होता है, इससे जानने के लिए लोगों की होड़ लग जाती है। वहीं अब आइफोन 14 मॉडल्स आने के बाद iphone 15 series को इस साल लॉन्च किए जाने की बात कहीं जा रही है। हालांकि इसको लॉन्च होने में थोड़ा समय है। लेकिन इसके लॉन्च होने से पहले ही इसके चारों मॉडल्स की तस्वीरें लीक हो चुकी है। जिसमें इसका डिजाइन अलग होगा और वैनिला मॉडल में डायनैमिक आईलैंड के साथ मार्केट में अपने कदम रखेगा। तो चलिए, आपको iPhoner 15 Pro Max के बारे में बताते है इसमें क्या कुछ खूबियां मिलने वाली है।
Advertisement
वहीं ये भी अफवाह है कि प्रो मॉडल्स टाइटेनियम फ्रेम के साथ मिलेगा। इसके साथ ही Antonio De Rosa के कॉन्सेप्ट, डिजाइन में बटरफ्लाई बटन भी जोड़ा गया है। जो फिजिटल बटन को सोलिड स्टेट में बदलता है।
डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल
लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स
कैमरा मिलेगा दमदार
Advertisement
आपको बता दें कि इस फोन में सबसे बड़ा हाइलाइट इसका कैमरा है। जिसमें आपको मल्टीफोकल कैमरा और पेरिस्कोप लेंस वाला नया कैमरा मॉड्यूल मिलता है। साथ ही इसमें बड़ी LED लाइट भी उपलब्ध मिलती है।
आईफोन 15 सीरिज का यूजर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जिसे इस साल iPhone 15 series को बहुत जल्द ही पेश किया जा सकेगा। ये मॉडल डायनेमिक आईलैंड में नोटिफिकेशन्स, म्यूजिक और कॉल दिखाई देती है।
ये है इसकी विशेषताएं
वहीं Apple विश्लेषक मार्क गुरमैन (Mark Gurman) के माध्यम से यह दावा किया गया है कि iPhone 15 मॉडल में फ़ास्ट प्रोसेसर होंगे। लेकिन अभी इसके प्रोसेसर को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है। इसके साथ ही इसमें नई चिपसेट A17 बायोनिक लगी हुई आ सकती है। जो A16 बायोनिक चिपसेट का सक्सेसर है। जिसे iPhone 14 Pro मॉडल में भी इस्तेमाल किया गया है।
Iphone 14 मिल रहा सबसे कम दाम में
आपको बता दें कि iphone 14 की बिक्री फ्लिपकार्ट (Flipkart Sale Today) पर काफी भारी डिस्काउंट मिल रहा है। iPhone 14 के 128GB वेरिएंट को फिलहाल 79,900 रुपये की जगह 66,999 रुपये में फ्लिपकार्ट पर बेचा जा रहा है। जिसमें आपको 12,901 रुपये का बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है।
इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन पर आपको Citi और ICICI बैंक कार्ड्स के साथ 1,000 रुपये की छूट मिल रही हैं। इसके अलावा पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 20,000 रुपये तक का भारी डिस्काउंट भी मिल रहा है। और तो और ग्राहक को नो-कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन दिया जा रहा है। यदि आप पुराने डिस्काउंट पान एमए कामयाब रहते हैं, तो यह आपको आईफोन 14 बेहद ही सस्ते दाम में मिल जायेगा। आपको इसके लिए जल्दी से आर्डर करना होगा, क्योंकि मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर का लाभ आप 20 जनवरी तक ही उठा सकते हैं।
इसके साथ ही अमेजन पर चल रही ग्रेट इंडियन रिपब्लिक डे सेल में आप ग्राहकों को प्रीमियम स्मार्टफोन्स भी खरीदने का मौका मिल रहा है। जिस की कीमत सेल में धड़ाम से गिर गई है, जिसमें आपको महंगा स्मार्टफोन सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा हैं। सेल की लिस्ट में ये फोन भी शामिल है iQOO 9 SE 5G, OPPO K10, Apple iPhone 12, Xiaomi , Samsung Galaxy S22 5G, Vivo, Samsung Galaxy A73 5G और iQOO 9 SE 5G।