नई दिल्ली। अगर आप 5G स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहें है तो यह खबर आप के लिए है। Xiaomi के 5 जी को सस्ते में खरीदने का अच्छा मौका चल रहा है। AMAZON पर फिलहाल कोई खास सेल नहीं चल रही है, लेकिन कुछ स्मार्टफोन पर इसके बाद भी DISCOUNT और EXCHANGE OFFER मिल रहा है। अगर आप एक दमदार स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो XIAOMI MI 11X PRO 5G खरीद सकते हैं। यह स्मार्टफोन 108MP कैमरा, 4520MAH बैटरी और 8GB RAM के साथ आता है। अमेजन पर 6 महीने के लिए फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर भी मिल रहा है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की खास बातें।
Display- Xiaomi Mi 11X Pro 5G में 6.67-inch का 1080×2400 pixels रेजलूशन वाला full-HD+ E4 AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 1300 nits की ब्राइटनेस और HDR 10+ सपोर्ट मिल जाता है।
Specifications- फोन में ऑक्टाकोर Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गया है, जो Adreno 660 GPU के साथ आता है। डिवाइस में 8GB RAM और 256GB तक का स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। फोन दो कॉन्फिगरेशन 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज में आता है।
यहां भी जरूर पढ़े : Ration Card: राशन कार्ड धारकों की होगी बल्ले-बल्ले, सरकार ने फ्री राशन को लेकर लिया ये बड़ा फैसला
यहां भी जरूर पढ़े : राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर, अब गल्ला के साथ मिलेंगे 5 LED बल्ब, जल्दी जानें कैसे?
Camera- स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस 108MP का Samsung HM2 सेंसर है। इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। फ्रंट में Xiaomi ने 20MP का सेल्फी कैमरा दिया है। हैंडसेट तीन कलर Celestial Silver, Cosmic Black और Frosty White में खरीदा जा सकता है।
Battery- Xiaomi Mi 11X Pro 5G में 4520mAh की बैटरी मिलती है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसमें 5G, dual-band Wi-Fi, Wi-Fi 6e, Bluetooth v5.2, GPS, A-GPS, NavIC आदि फीचर मिलते हैं। सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
कीमत
Xiaomi Mi 11X Pro 5G के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है, जबकि इसका 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 39,999 रुपये का है। Amazon और mi.com से फोन को Discount पर खरीदा जा सकता है। इस पर 3000 रुपये की छूट SBI Credit Card ट्रांजेक्शन पर मिल रही है। साथ ही स्मार्टफोन पर Exchange और EMI ऑफर भी मिल रहा है।