नई दिल्ली: इस समय हर कोई अमेजन प्राइम मेंबरशिप (Amazon Prime membership) आज ऐसी सर्विस हो गई है। पर ये मेंबरशिप काफी महंगी पड़ जाती है। सोचिए ऐसे में यूजर्स को फ्री में अमेजन प्राइम मेंबरशिप मिल जाए तो फिर क्या हो। वैसे बता दें कि अमेजन प्राइम पर लोग सिर्फ मूवी और वेब सीरीज ही नहीं बल्कि स्पोर्ट्स कंटेंट भी देखते हैं। आजकल भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही क्रिकेट सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग भी अमेजन प्राइम पर चल रही है तो ऐसे में लोग अमेजन प्राइम सीरीज लेते हैं।
अब सीरीज चल रही है तो यूजर्स को इन टेस्ट मैच को देखने के लिए अमेजन प्राइम की मेंबरशिप खरीदनी पड़ेगी और ऐसे में काफी खर्चा करना पड़ेगा। पर आज हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिसके बाद आपको अमेजन प्राइम मेंबरशिप खरीदनी भी नहीं पड़ेगी और आप क्रिकेट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग या किसी मूवी और वेब सीरीज को भी फ्री में देख सकेंगे।
फ्री में अमेजन प्राइम मेंबरशिप
बता दें कि आजकल भारत की कई कंपनियां ऐसे प्रीपेड या पोस्टपेड रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही हैं जो किसी न किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन जरूर फ्री देती हैं। ऐस में कई कंपनियों के बहुत सारे प्लान हैं, जिनमें अमेजन प्राइम मेंबरशिप का प्लान फ्री में मिलता है। चलिए आपको कुछ प्लान के बारे में बताते हैं।
अमेजन प्राइम मेंबरशिप वाले जियो के रिचार्ज प्लान्स
Vivo और OnePlus को मात देने आया OPPO का यह फोन, कैमरा देखते ही लड़कियां हुई फिदा
मात्र 10,000 में Splendor Plus Xtec खरीदकर आज ही लाएं घर, माइलेज और फीचर्स भी फाड़ू
प्रेगनेंट ऐश्वर्या राय का पर्सनल वीडियो लीक, बेबी बंप के साथ कर रही ये हरकत
Weather Forecast: अभी नहीं सुधरेगा मौसम का मिजाज, इन राज्यों में होगी जमकर बारिश
अगर आप जियो सिम का इस्तेमाल करते हैं तो आपको जियो के हर एक पोस्टपेड रिचार्ज के साथ एक साल के लिए अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। जियो पोस्टपेड रिचार्ज 399 रुपये प्रति महीने से शुरू होता है। इसमें सबसे ज्यादा कीमत वाला प्लान 1499 रुपये का आता है। इसमें यूजर्स को 500GB डाटा ऑफर किया जाता है। वैसे बता दें कि जियो यूजर्स को किसी भी प्रीपेड रिचार्ज प्लान में अमेजन प्राइम मेंबरशिप मुफ्त में फिलहाल नहीं मिलेगी।
अमेजन प्राइम मेंबरशिप वाले एयरटेल के रिचार्ज प्लान्स
अब अगर आप एयरटेल का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपको प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के प्लान्स पर अमेजन प्राइम मेंबरशिप फ्री में मिलेगी। एयरटेल के ऐसी प्रीपेड प्लान 699 रुपये की कीमत में आता है। इसमें यूजर्स को 56 दिनों की वैधता मिलती है। वहीं दूसरा प्रीपेड प्लान 999 रुपये का है, जिसमें 84 दिनों की वैधता मिलती है।
बता दें कि एयरटेल के कई ऐसे पोस्टपेड प्लान्स हैं, जिनमें अमजेन प्राइम मेंबरशिप की सर्विस एक साल के लिए फ्री में दी जाती है। इन प्लान्स की शुरुआत 499 रुपये से होती है। इनमें सबसे ज्यादा कीमत वाला प्लान 1,599 रुपये का है।
अमेजन प्राइम मेंबरशिप वाले वोडाफोन-आइडिया के रिचार्ज प्लान्स
अगर आप वोडाफोन-आइडिया का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपको प्रीपेड प्लान्स के साथ अमेजन प्राइम की फ्री सर्विस दी जाती है। अगर आप पोस्टपेड सिम इस्तेमाल करते हैं या करना चाहते हैं तो आपको 499 और 699 रुपये वाला प्लान के साथ 1 साल के लिए फ्री में अमेजन प्राइम मेंबरशिप सर्विस दी जाती है। वहीं अगर आप अमजेन प्राइम मेंबरशिप वाला फैमिली प्लान खरीदना चाहते हैं, तो आपको 999 और 1,299 रुपये खर्च करने होंगे।