नई दिल्ली। पहले जमाने में टाइम देखने के लिए घड़ी का काफी इस्तेमाल किया जाता था। गिफ्ट देने के लिए भी अच्छा और सस्ता माना जाता था। हालांकि आज के युग में समय देखने के लिए काफी सारे गैजेट्स मार्केट में आते है। अब जो काम मोबाइल करता है, वहीं काम स्मार्टवॉच भी करता है।
जिसे हाथों में पहनने के बाद मस्त फीलिंग आती है। अगर आप इसके शौकीन है तो चलिए कुछ स्मार्टवॉच के बारे में बताते है। दरअसल, Fire-Boltt Ring Plus और Pebble Cosmos Prime Smartwatch आपको अमेजन पर बड़ी डील के साथ खरीदने का मौका दे रही है। इन दोनों वॉच को खरीदने पर कैशबैक का ऑफर भी है।
Fire-Boltt Ring Plus Smartwatch
• इस स्मार्ट वॉच की खासियत ये है इसका डायलपैड फुल HD टचस्क्रीन में है।
• Fire-Boltt Ring Plus में क्विक एक्सेस फीचर है जिसकी मदद से आप डायलपैड, कॉल हिस्ट्री, सिंक कॉन्टेक्ट आदि को तुरंत एक्सेस कर सकते हैं।
• Fire-Boltt Ring Plus के साथ कॉलिंग फीचर है और इसके लिए इसमें माइक्रोफोन और इनबिल्ट स्पीकर दिया गया है। इस वॉच से आप फोन के कैमरे को भी ऑपरेट कर सकते हैं।
• हेल्थ फीचर्स के तौर पर देखा जाएं तो इसमें SPO2 सेंसर मिलता है। इसके अलावा हार्ट रेट ट्रैकिंग, स्लीप मॉनिटरिंग भी मौजूद है।
• इस वॉच की कीमत 11,999 रुपये है जो अमेजन पर 79% के डिस्काउंट के बाद 2,499 रुपये में मिलती है।
• ये ब्लैक, ब्लू बिंज, रेड और व्हाइट कलर्स में उपलब्ध है।
Pebble Cosmos Prime Smartwatch
Weather Alert: गिरेगी बिजली और गरजेंगे बादल, आईएमडी ने पहाड़ों पर बर्फबारी तो इन राज्यों में दी तेज बारिश की चेतावनी
अब बिना जिम बिना मेहनत के होगा मोटापा खत्म, केवल अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
पहली बार Alto K10 मात्र 32,000 रुपये में बिक रही धड़ाधड़, मालिक बनने का गंवाया मौका तो पड़ेगा पछताना, जानें
धमाकेदार ऑफर के साथ आई Maruti, 1 लाख से भी कम में बेच रही है कारें, यहां पढ़ें जरूरी बातें
• Pebble Cosmos Prime की सबसे बड़ी खासियत ये है इसमें आपको वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
• वॉच के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग भी है।
• इसमें कॉलिंग के लिए माइक और कीपैड डायलर भी दिया गया है।
• हेल्थ फीचर्स के तौर पर देखें तो इसमें कैलोरी बर्न कैलकुलेटर, हार्ट रेट सेंसर और ब्लड ऑक्सीजन सेंसर मिलता है। फोन पर आने वाली सभी नोटिफिकेशन इस वॉच पर भी मिलेंगी।
• इस स्मार्टवॉच की कीमत 3,699 रु है। डील में 51% का डिस्काउंट मिलता है। जो लिमिटेड पीरियडस के लिए है।
आखिर में आपको बता चले इन दोनों स्मार्टवॉच को आप इनकी कंपनी की वेबसाइट पर या फिर ऑनलाइन ई कॉमर्स वेबसाइट पर भी खरीद सकते हैं।