फोन चोरी होते ही तुरंत कर लें ये काम, भारी नुकसान से बचेंगे

By

Web Desk

नई दिल्ली: फोन चोरी होना कोई बड़ी बात नहीं है। किसी का भी फोन कभी भी चोरी हो सकता है। लेकिन इसमें डरने वाली यह है कि आपके डेटा का गलत उपयोग हो सकता है। अब जरूरी नहीं खोया हुआ फोन मिल ही जाए। ऐसे में आपको 3 काम कर लेने चाहिए जिससे आपको नुकसान नहीं होना चाहिए।


ये भी पढ़ें- टाटा की इस कार ने तोड़ा रिकॉर्ड, बनी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी

सिम कार्ड ब्लॉक

अगर आपका फोन खो जाए तो सबसे पहले सिम कार्ड ब्लॉक कर दें। इससे आपके नंबर का कोई गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।

फोन ब्लॉक

डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन की CEIR एक ऑफिशियल वेबसाइट है, जिसमें यूजर्स अपने फोन की डिटेल देकर चोरी हुए फोन को ब्लॉक या अनब्लॉक करवा सकते हैं। इसके लिए आपको www.ceir.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा।

इसमें आपको FIR कॉपी के अलावा कुछ डॉक्यूमेंट्स जैसे फोन खरीदते समय मिला बिल, पुलिस शिकायत नंबर की डिटेल्स देनी होगी।

ये भी पढ़ें- Motorola का सस्ता और iPhone जैसा दिखने वाला स्मार्टफोन मचा रहा धमाल, देखें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

रिमोटली डिलीट कर दें डेटा

अगर एंड्रॉयड फोन है तो आप www.google.com/android/find पर उस गूगल अकाउंट से लॉगिन कर लें जिस अकाउंट से फोन में लॉगिन था। इसके बाद सारा डेटा डिलीट कर दें।

ये भी पढ़ें- Kitchen Vastu: क्या जिंदगी में झेल रहे हैं आर्थिक तंगी? गैस चूल्हे की दिशा में करें बदलाव, जल्द दिखाई देगा चमत्कार

अब आसानी से फटाफट निकाल सकते हैं पीपीएफ में जमा पैसा, ये रहा प्रोसेस

BSNL के ऑफर का गदर, मात्र इतने रुपये में मिल रही फ्री कॉलिंग और रोज 2जीबी डेटा सहित बंपर सुविधा

Money Plant : जरा संभल कर, मनी प्लांट लगाते समय ना करें ये 5 गलतियां, वरना दुर्भाग्य नहीं छोड़ेगा साथ

Web Desk के बारे में
For Feedback - [email protected]
Share.