अब नहीं होंगे पैसे खर्च, देसी जुगाड़ के साथ घर पर बनाएं रूम हीटर, मिनटों में करेगा रूम गर्म, ये है तरीका

Priyanka Singh
Desi Jugaad Room Heater
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

नई दिल्ली, How to Make Room Heater: ठंड का मौसम चल रहा है और दिल्ली सहित कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कहा जा रहा हैं अभी कई इलाकों में और भी कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। ठंड और तेज हवा की वजह से लोगों ने अपने घरों से निकलना भी कम कर दिया है। जिसकी वजह से लोग ज्यादातर अपने घरों को गर्म करने के लिए अलग अलग जुगाड़ बनाते रहते है। अगर बात करें रूम हीटर की तो इस समय ये काफी महंगी मिल रहे है। जिसकी वजह से कुछ लोग इसे नहीं खरीद पाते। जो लोग इन्हें नहीं खरीद पाते उनके लिए आज हम ऐसी जुगाड़ के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप घर पर भी रूम हीटर बना सकते हैं।

Advertisement

घर पर हीटर कैसे बनाएं?

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल

लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स

इसे बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक मिट्टी वाले मटके की जरूरत पड़ेगी। फिर इसके बाद आपको इस फ्रेंड वाले हीटर को बनाने के लिए पोट के बीच में 10 से 1 अक्टूबर से वाला जैसे कि ईट का साइज होता है। वैसा ही शेप बना लीजिए इसके बाद नीचे की तरफ एक होल करें। उसके बाद एक सिरेमिक प्लेट खरीदें यह आपको सिरेमिक प्ले किसी भी हार्डवेयर शॉप पर मिल जाएगी। इसके बाद आपको 1000 वाट का निक्रोम वायर लेना है यह वायर भी आपको हार्डवेयर शॉप पर ही मिल जाएगी।

Advertisement

फिर इसके बाद एक स्क्रू की मदद से आपको यह सिरेमिक प्लेट फिट कर देनी है। फिर आपको इलेक्ट्रिक एक वायर लेनी है और नेट की मदद से दोनों स्क्रू में फिट कर दे। इसके बाद सिरेमिक प्लेट को वोट के अंदर रख दे इससे पहले जो आपने पोट के नीचे फिट किया था वहां से दोनों वायर को बाहर निकाल दे। उसके बाद मटके की ऊपर की तरफ ब्लू लगाकर कंप्यूटर फैन को फिट कर दें।

आगे के प्रोसेस के लिए, आपको इस कंप्यूटर फैन के वायर को जो सिरेमिक प्लेट लगाई थी उसकी वायर से फिट कर देना है। उस वायर को एक्स्ट्रा वायर से फिट कर दें और फिट हुए वायर को इलेक्ट्रिक टेप से प्रोटेक्ट कर दें ताकि इससे सुरक्षा बनी रहे। इसके बाद आपको 220 वाट पावर सप्लाई की मदद से इसे ऑन करना है, जिसे ऑन करते ही निरोकॉम वायर लाल हो जाएगा और फैन की मदद से गर्माहट बाहर निकलने लगेगी जिसकी मदद से आपका रूम गर्म हो जाएगा।

सस्ते में ये प्रोडक्ट भी उपलब्ध

इस सर्दी के मौसम में वैसे तो बहुत सारे गैजेट्स ऑनलाइन वेबसाइट पर मिल जाएंगे। जिनकी कीमत भी इस समय आपको सस्ती मिल जाएगी क्योंकि इस समय दिग्गज वेबसाइट प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट और अमेजन पर तगड़े डिस्काउंट के साथ सेल चल रही है। जिसमें आप कई गैजेट्स और प्रोडक्ट्स को सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं इसमें आपको कैशबैक, बैंक ऑफ़र भी मिल रहे हैं।

यहां तक कि आपको अगर वाटर हीटर, गीजर, सोलर या फिर गर्म करने वाले ग्लव्स भी चाहिए। तो यह भी आपको शॉपिंग प्लेटफार्म पर सस्ते कीमत में मिल रहे हैं। जिसे आप ग्राहक आराम से ऑनलाइन ऑर्डर कर खरीद इनका भरपूर फायदा उठा सकते हैं।

Share this Article
7 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह टाइम्सबुल वेबसाइट को अपने कार्यों से योगदान दे रही हैं। जिसमें इन्होंने (क्राइम, देश-विदेश, शिक्षा,लाइफस्टाइल,मनोरंजन,गैजेट्स इत्यादि) बीट पर काम कर रही हैं। इनके लेखनी को टाइम्सबुल वेबसाइट पाठकों ने काफी पसंद भी किया। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाली प्रियंका सिंह अपने करियर में साल 2016 में राजस्थान पत्रिका से जुड़ी। इन्होंने 2 साल तक राजस्थान पत्रिका को अपनी सेवा प्रदान की। तत्पश्चात इनका सफर 2018 में इंडिया डॉट कॉम की तरफ बढ़ चला। फिर इनका सफर आगे बढ़ा 2021 की तरफ, जहां इन्होंने न्यूज 24 डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ काम शुरू किया। अब टाइम्सबुल वेबसाइट को योगदान दे रही हैं।