नई दिल्ली: हाल में लॉन्च हुए ओप्पो (OPPO) के दो नए स्मार्टफोन Oppo F21s Pro और Oppo F21s Pro 5G की सेल्स शुरु हो गई है।  ऐसे में नए ग्राहकों के लिए कई ऑफर दे रही है। जिससे ये फोन को कम कीमत में खरीदा जा सकता है। तो चलिए खास  स्मार्टफोन को खरीदने से पहले सभी खासियत और मिल रहे ऑफर के बारे में आप को बतातें है।

आप को बता दें कि कंपनी ने दोनों फोन में चुनचुन कर खासियत से लैस किया है। दोनों फोन कई मामले में यूनीक हैं। दरअसल ओप्पो ने इन स्मार्टफोन को Nothing Phone 1 की डिजाइन में पेश किया है। Oppo F21s Pro में मैक्रो लेंस और आर्बिट लाइट सपोर्ट दिया गया है। आर्बिट लाइट सपोर्ट की वजह से फोन इनकमिंग कॉल और नोटिफिकेशन आने पर ग्लो करेगा।

  • देखें Oppo F21s Pro को खरीदने पर ऑफर

वही कंपनी के मिल रहे ऑफर की बात करें तो इस Oppo F21s Pro बिक्री के लिए एक ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन (Oppo F21s Pro buy from Amazon) पर सेल के लिए लिस्ट कर दिया गया है। अगर आप इस Oppo F21s Pro  को ऐमेज़ॉन से खरीदते है तो आपको 5000 रूपये का डिस्काउंट, 2000 रूपये का कैशबैक और 15000 रूपये से ज्यादा का एक्सचेंज बोनस मिल सकता है।

  • Oppo F21s Pro पर फाइनेंस ऑफर

बाजार में Oppo F21s Pro की कीमत 27,999 रूपये है लेकिन, ऑफर के तहत आप इसे 22,999 रूपये में खरीद सकते है। मोबाइल फोन को आप मंथली ईएमआई पर भी ले सकते है, जो आपको 1099 रूपये पड़ेगी।

  • Oppo F21s Pro की खासियत

बात करें Oppo F21s Pro के स्पेसिफिकेशन की तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। मोबाइल फोन 4500 एमएएच की बैटरी के साथ आता है जो 36 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस मोबाइल फोन में 6.43 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलती है जो 90hz के रिफ्रेश रेट के साथ आती है।

Oppo F21s Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 64 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

यह खबरें भी पढ़ें

मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। दैनिक जागरण न्यूज पेपर से...