Anupama 29 December Episode: बा के कारण अनुपमा और अनुज के बीच आई दरार, घर में मचेगा महासंग्राम

Vaibhav Nariya
anupama 1
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

नई दिल्ली : स्टार प्लस का मशहूर शो अनुपमा इन दिनों टीवी स्क्रीन पर राज कर रहा है। अनुपमा TRP में भी टॉप बना हुआ हैं। लोग इसे काफी देखना पसंद करते हैं। शो में लगातार आ रहे ट्विस्ट एंड टर्न्स की वजह से शो दिलचस्प बना हुआ हैं। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ की कहानी इन दिनों अनुज और छोटी अनु के इर्द-गिर्द घूम रही है। अनुज को इस समय ये बात पता है कि चाहे कुछ भी हो जाए, अनुपमा अपने पुराने परिवार से पहले अपने नए परिवार को आगे रखती हैं। इस शो में यह दिखाया गया कि अनुज और छोटी अनु फंक्शन में अनुपमा का इंतज़ार करते है मगर वह समय से नहीं आती हैं।

Advertisement

इसके साथ ही शो में यह भी बताया गया कि अनुज, अनुपमा पर गुस्सा होता है कि उसके लिए छोटी के फंक्शन में आने से ज्यादा जरूरी बा के लिए खिचड़ी बनाना था। उसके बाद वह पाखी और बा को ताना मारते हुए कहता है कि तुम्हारी बड़ी बेटी कितनी बदतमीज है फिर भी उसके साथ खड़े रहते है। तुम्हारी बा बहुत जिद्दी हैं। उनकी बातें पत्थर की लकीर हो जाती है। मगर दूसरी तरफ तुम्हे अपनी छोटी बेटी की कोई चिंता ही नहीं हैं। अनुज आगे कहता है कि मेरी बेटी को एक अच्छा इंसान होने की सजा मिल रही हैं। इसी बीच एक ट्विस्ट और आता है बापूजी घर पहुंचते है। वह बा पर भड़क उठते हैं और कहते है कि तूने ही जानबूझकर अनुपमा को घर रोका होगा। वहीं बा भी अपनी सफाई देती नज़र आती हैं।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल

लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स

 

Advertisement
View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

रुपाली गांगुली के शो ‘अनुपमा’ में आगे बताया जाता है कि बा भी लड़ने के लिए तैयार रहती हैं। वह अनुपमा और अनुज के घर पहुंचते ही पुरानी बातें शुरू कर देती हैं। इस दौरान बा कहती है कि, अनुज पहले ही मुझे गलत समझता है। मैंने उसे नहीं रोका था, पहले उसे चोट लगी और फिर परी की तबीयत खराब हो गई। इसके बाद आगे भी बा बहुत कुछ कहती हैं।

Share this Article