नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल (Sunny deol) इन दिनों अपनी फिल्म ग़दर 2 (Gadar 2) की सफलता का लुत्फ़ उठा रहे हैं। सनी देओल (Sunny deol) कई सालों बाद बॉक्स ऑफिस पर इतनी दमदार फिल्म लेकर आए हैं। अपनी फिल्म के प्रदर्शन से अभिनेता भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं वह लगातार इंटरव्यू भी दे रहे हैं और अपने दिल की बातें शेयर कर रहे हैं।
सनी देओल (Sunny deol) दामिनी, घायल, जीत ,अर्जुन पंडित और बॉर्डर जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं। उनकी एक्टिंग और उनकी फिल्में दर्शकों के बीच खूब धूम मचाती है। लेकिन इन सबके बीच आज तक अभिनेता को कभी अवार्ड नहीं मिला है। सिर्फ सनी देओल ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में ऐसे कई अभिनेता है जिन्होंने शानदार काम किया।
लेकिन उन्हें कभी अवार्ड से सम्मानित नहीं किया गया और सनी देओल को भी इस बात का काफी मलाल है कि उन्होंने कई शानदार और अच्छी एवरग्रीन हिट फिल्में दी है। लेकिन उन्हें इसके लिए कभी किसी तरह का कोई अवार्ड नहीं दिया गया। सनी देओल ने एक इंटरव्यू में अवार्ड नहीं मिल पाने पर प्रतिक्रिया जाहिर की थी। सनी देओल ने एक न्यूज़ चैनल को दिए गए अपने इंटरव्यू में कहा था दामिनी और घायल के लिए मुझे अवार्ड मिले हैं।
लेकिन समझ नहीं आया कि वह अवार्ड किस लिए दिए गए। मैं उस समय तो खुश था फिर उसके बाद मुझे कभी कोई अवार्ड से सम्मानित नहीं किया गया। इसके साथ ही सनी देओल ने यह भी बताया कि वह अवार्ड शो में डांस करते हुए कभी क्यों नजर नहीं आते हैं। सनी देओल ने बताया कि वह कभी भी किसी अवॉर्ड शो की आलोचना नहीं करते हैं, लेकिन बात वहीं आ जाती है।
उन्होंने बताया पहले अवार्ड की काफी वैल्यू की जाती थी। लेकिन आज के समय में बात वैसी नहीं रही। आज के समय में तो अवार्ड किसी को भी मिल सकता है। इसलिए अवार्ड का स्वाद भी पहले जैसा नहीं रहा। किसी ने कैसे भी ले लिया और बाद में कहेगा, देखो मुझे अवार्ड मिल गया।
इतना ही नहीं अपने इंटरव्यू में सनी देओल ने आगे कहा, लेकिन वह जानता है उसे किस तरह यह अवार्ड मिला है। यह उसके काम की वजह से नहीं मिला है वह फिर भी उसमें खुश हो जाते हैं। मेरे लिए तो जनता से मिलने वाला बेशुमार प्यार ही एक असली अवार्ड है।