Sunita Baby Dance Video: आजकल इंटरनेट पर आये दिन नए – नए वीडियो देखने को मिलते रहते हैं। सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम बन गया है, जिसमें कुछ सेकंड में ही आम इंसान से सेलिब्रिटी जैसा पॉपुलर हो जाता है। अगर हम बात डांस की करें तो सबसे पहले हरियाणवी डांसर्स का ख्याल में आता है। हरियाणवी डांस कई दिनों से सुर्ख़ियों का विषय बना हुआ है। यूट्यूब पर आये दिन कभी सपना चौधरी, मुस्कान बेबी के वीडियो वायरल होते ही रहते हैं। आज के युवा को हरियाणवी डांस बेहद लोकप्रिय लगने लगा है।
अगर बात करें सुनीता बेबी की जो कि एक सिंगर भी है। हाल में ही उनका एक स्टेज डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह नीले सूट में कातिलाना अंदाज से सभी को मदहोश करती हुईं नजर आ रही हैं। सुनीता बेबी ‘मारे के स्कूल फुटगे’ (mahre ke School fut Ge) गाने पर जोरदार ठुमके लगाती हुईं नजर आ रही हैं। सुनीता बेबी के स्टेज पर डांस करने का अंदाज और अपने साथ लोगों को नचाने की कला बेहद निखर कर आ रही है। हालांकि कई हरियाणवी डांसर ने अपनी कला से लोगों का मन मोह लिया है। वहीं, सुनीता बेबी कुछ अलग अंदाज में निखर कर आ रही है और लोगों के दिलों में राज कर रही है।
सुनीता बेबी के डांस को देखने के लिए लोग बहुत ही दूर – दूर से आते हैं। सुनीता बेबी का डांस न केवल युवा बल्कि बड़े बूढ़े सहित नौजवानों को भी बेहद पसंद आता है । स्टेज पर उतरते ही सुनीता बेबी अपने लटकों – झटकों से लोगों को खुश कर देती हैं।
Vivo और OnePlus को मात देने आया OPPO का यह फोन, कैमरा देखते ही लड़कियां हुई फिदा
मात्र 10,000 में Splendor Plus Xtec खरीदकर आज ही लाएं घर, माइलेज और फीचर्स भी फाड़ू
प्रेगनेंट ऐश्वर्या राय का पर्सनल वीडियो लीक, बेबी बंप के साथ कर रही ये हरकत
Weather Forecast: अभी नहीं सुधरेगा मौसम का मिजाज, इन राज्यों में होगी जमकर बारिश