नई दिल्ली : बॉलीवुड में फिल्में सफल हो या ना हो उसकी कोई ग्यारंटी नहीं है। लेकिन इन फिल्मों में साथ काम करने वाले कलाकारों के बीच प्यार और रोमांस होना अब एक आम बात हो चुकी है। आज हम बात कर रहे हैं 70 के दशक की सबसे मशहूर और खूबसूरत एक्ट्रेस रीना राय के बारे में। रीना राय अपने समय की सबसे बेहतरीन और खूबसूरत अदाकारा में गिनी जाती थी। हाल ही में रीना ने अपना जन्मदिन मनाया है। रीना राय का जन्म 7 जनवरी 1957 को हुआ था। हालांकि उनकी डेब्यू फिल्म फेल साबित हुई थी। उनकी पहली फिल्म ‘जरूरत’ थी। उन्होंने लगभग 30 वर्ष तक फिल्मी दुनिया में अभिनय किया।
Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप
जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत
मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी
अपने डेब्यू के बाद रीना को कई और फिल्में मिली और उन्होंने उनमे बेहतरीन अदाकारी की। रीना राय की अमूमन फिल्म शत्रुघ्न सिन्हा के साथ थी। फिल्मों के दौरान ही शत्रुघ्न सिन्हा , रीना राय करीब आ गए। शत्रुघ्न सिन्हा और रीना एक दूसरे से प्यार करने लगे। इन दोनों के प्यार के चर्चे हर जगह आम थे। इन दोनों ने लगभग 13 से ज्यादा फिल्में एक साथ की और अमूमन सभी फिल्में हिट थी। लेकिन जब रीना राय ने इस रिश्ते को नाम देना चाहा और शत्रुघ्न से शादी की बात करी तो शत्रुघ्न सिन्हा ने शादी के लिए साफ इनकार कर दिया।
अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल
बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख
बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल
शत्रुघ्न सिन्हा पहले से शादीशुदा थे और वह अपनी पत्नी को तलाक नहीं देना चाहते थे। आपको बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा से ब्रेकअप के बाद रीना राय ने एक पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी कर ली। उन्होंने 1983 में मोहसिन खान से शादी की। हालांकि रीना राय को यहां भी सुकून नहीं मिला वर्ष 1990 में उनका तलाक हो गया। तलाक के बाद रीना राय वापस भारत आ चुकी हैं और उनकी एक बेटी भी है।