Sapna chaudhary Stage Dance Video: देसी क्वीन सपना चौधरी (Sapna chaudhary) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। डांसर सपना चौधरी के गाने आये दिन यूट्यूब पर ट्रेंड करते ही रहते हैं। सपना को आज के समय में किसी भी पहचान की जरुरत नहीं है। सपना ने अपनी काबिलियत दम पर भारत ही नहीं बल्कि विदेश में भी अलग पहचान बना ली है। सपना चौधरी एक ब्रांड बन चुकी हैं। सपना चौधरी के डांस वीडियो को दर्शकों द्वारा खूब पसंद भी किया जाता है। लोग उनकी एक झलक पाने के लिए दीवाने हुए जाते हैं।

बिग बॉस से बाहर आने के बाद सपना चौधरी की लोकप्रियता में 3 से 4 गुना इजाफा हुआ है। इसी बीच सपना चौधरी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपना स्टेज पर खूब जोरदार ठुमके लगाती हुईं नजर आ रही हैं। हरियाणवी गाना ‘किडनैप हो जावेगी’ (kidnap ho javegi) पर खूब कूद – कूदकर डांस करती हुईं नजर आ रही हैं।

https://youtu.be/xUqsxA3ny9Y
वीडियो में सपना ने लाल कलर का सूट पहन पहना हुआ है, जिसमें एक्ट्रेस बेहद ही ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही हैं। इनके इस डांस को बड़ो से लेकर बच्चों तक के दिलों में छाया हुआ है कि वह भी डांस करने को मजबूर हो रहे है।

https://www.youtube.com/watch?v=T8SQ7Or3S1M&pp=ygUVc2FwbmEgY2hhdWRoYXJ5IGRhbmNl
सपना के इस स्टेज तोड़ डांस को करोड़ों बार देखा जा चुका है। सपना के ठुमकों की वजह से आज भी यह पुराना गाना दर्शकों की जुबान पर चढ़ा हुआ है। वैसे सपना आज किसी के पहचान की मोहताज नहीं है इन्हें देशभर के कोने कोने से स्टेज परफॉर्म के लिए ऑफर आते रहते है। सपना के इस वीडियो को Tashan Haryanvi नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। खबर लिखें जाने तक सपना के इस वीडियो को 11 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है और हर पल व्यूज का आकड़ा बढ़ता ही चला जा रहा है।

https://www.youtube.com/watch?v=smNBbAq5ejE&pp=ygUVc2FwbmEgY2hhdWRoYXJ5IGRhbmNl
https://www.youtube.com/watch?v=Zcks_eXKnKA&pp=ygUVc2FwbmEgY2hhdWRoYXJ5IGRhbmNl
अपनी मेहनत से आज सपना इस मुकाम को हासिल कर पाई है। तभी आज इनके चाहने वालों की गिनती लाखों में होती है। शायद यही वजह है कि लोग सपना की सादगी को देख उन्हें आज भी खूब पसंद करते है और आगे भी करते रहेंगे।

यह खबरें भी पढ़ें

7 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह टाइम्सबुल वेबसाइट को अपने कार्यों...