नई दिल्ली, Sapna Viral Dance Video: सपना चौधरी हरियाणा की मशहूर डांसर हैं, जो हर किसी के दिलों पर कब्जा कर बैठी हैं। जब भी अपनी कोई गाने के नई वीडियो में नजर आती हैं, लोग उनकी वीडियो देखने को पागल हो जाते है। फिर जब भी वो अपना कोई शो करती हैं, वो सुर्खियों में छा जाता हैं। उनके स्टेज डांस को देखने के लिए लोग देश के कोने-कोने से आते हैं। सपना चौधरी एक ऐसी अदाकारा है, जिनके गानों पर बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक ठुमकने लगते हैं। साथ ही चौधरी वो फेमस स्टार हैं, जिन्होंने अपने डांस (Sapna Choudhary Dance) से अलग ही पहचान दुनिया में बनाई है। वहीं शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो सपना चौधरी के डांस को नहीं देखा होगा या फिर उनका नाम न सुना होगा। आज के टाइम सब उनके दीवाने है और उन्हें इतना प्यार देते हैं।।
Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप
जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत
मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी
फ्लैश लाइट में थिरकती दिखी सपना
अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल
बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख
बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल
इन दिनों सपना का एक पुराना डांस वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें वो अपने धाकड़ मूव्स से लोगों को लुभाती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो में उनका डांस शुरु होते ही लोगों ने उस स्टेज परफॉर्म में अपने मोबाइल की फ्लैश लाइट को जला उनका आग लगाता हुआ डांस देख रहे है।
https://www.instagram.com/reel/Cn3acTFgPob/?utm_source=ig_embed&ig_rid=6b0624d9-864f-4f7b-b9be-37050c84a7b6
YouTube पर छाया सपना का डांस
सपना का यह वीडियो सोशल मीडिया यूट्यूब पर काफी छाया हुआ है। जिसमें देखा जा सकता है कि सपना के ठुमकों को देखने के लिए खचाखच भिड़ लगी हुई है। इस वीडियो में वो हरियाणवी सॉन्ग ‘बंदूक मार गई (Bandook Margi)’ पर अपने कमर के लटके झटके लगती हुई फैंस को मदहोश करती हुई दिख रही हैं। जिसमें लोग भी खूब थिरकते हुए दिख रहे हैं। सपना चौधरी के इस डांस वीडियो पर लगभग 24,095,676 व्यूज भी आ चुके हैं। जिसे आप दर्शक सोनीटेक पंजाबी यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। वैसे सपना ज्यादातर अपने स्टेज परफॉर्म में सूट पहनती हुई परफॉर्म करती नजर आती हैं।
इससे पहले भी सपना की ऐसी कई वीडियो यूट्यूब पर अपलोड है। जिनपर मिलियन में भी व्यूज आए हुए हैं। उनके इस विडियोज से लोग भी खूब कमाई करते हैं। आज सपना के चाहने वालों की खूब लाइन लगी हुई है। उनके सिर्फ डांस को ही देखने के लिए लोग काफी बेकरार रहते हैं। सपना हमेशा ही अपने पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल तक की लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं। हालांकि वो पर्सनली भी काफी अच्छी हैं इसलिए लोग उन्हें काफी पसंद भी करते हैं।
आपको बता दें कि हरियाणा की आन बान शान मानी जाने वाली सपना के डांस को सिर्फ देखने के लिए ही लोग दूर-दराज से आते हैं। सपना चौधरी गाना ‘सॉलिड बॉडी’ पर परफॉर्म करके ही डांस से लाइमलाइट में आईं थीं। जिन्हें हरियाणा में देसी क्वीन के नाम से भी जाना जाता हैं। फैंस उन्हें देखने के लिए भी एकदम पागल रहते हैं।
आप भी देखिए उनकी ये वीडियो, देखते ही हो जायेंगे मदमस्त –