नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान(Salman Khan) हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं वह अपनी निजी जिंदगी और प्रोफेशनल लाइफ इन दोनों की वजह से चर्चा का विषय बनते हैं। अक्सर इंटरव्यू के दौरान सलमान खान(Salman Khan Film) से सवाल किया जाता है कि वह शादी कब करने वाले हैं। वहीं दूसरी तरफ सलमान खान (Salman Khan) के दोनों भाई अरबाज खान और सोहेल खान की शादी हुई है लेकिन आज दोनों को ही तलाक हो चुका है।
Advertisement
इसी बीच आपको बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो में शामिल हुए थे और इस दौरान उन्होंने अपने दोनों भाई अरबाज और सोहेल शादी के बारे में खुलकर बातें की। आपको बता दें सलमान खान अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान की पूरी स्टार कास्ट के साथ कपिल शर्मा के शो में गए थे।
डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल
लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स
इस दौरान कपिल शर्मा ने सलमान खान से पूछा कि सलमान भाई हमने आपकी फिल्म के ट्रेलर में देखा कि आपके तीन भाई मिलकर आपको शादी के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद अरबाज भाई और सोहेल भाई ने आपसे बोला नहीं कि हमारी तो नहीं सुन रहे हो उनकी बहुत सुन रहे हो।
Advertisement
इस सवाल का जवाब देते हुए सलमान खान कहते हैं कि उन्होंने कभी मेरी नहीं सुनी अब सुन रहे हैं। इसके बाद सेट पर मौजूद हर व्यक्ति हंसने लग जाता है। आपको बता दें कि सलमान खान के भाई अरबाज खान ने बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के शादी की थी। इन दोनों की शादी 17 साल तक चली और उसके बाद दोनों ने तलाक ले लिया। इन दोनों का एक बेटा भी है।
वही सलमान खान की दूसरे भाई सोहेल खान ने सीमा सचदेव के साथ सात फेरे लिए थे। सोहेल खान की शादी भी ज्यादा दिन नहीं चली और वर्ष 2022 में उन्होंने सीमा से तलाक ले लिया। सीमा और सोहेल खान के भी दो बेटे हैं।