रश्मिका मंदाना को बिना मेकअप देख चौकें लोग, कहा हमने ये क्या देख लिया, अब तो..

Vaibhav Nariya

नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस वैसे तो अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है। लेकिन कई बार यह खूबसूरत बालाएं अपने नौ मेकअप वाले लुक के लिए भी ट्रोल हो जाती हैं। ऐसे में हालिया भारत की नेशनल क्रश एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का नो मेकअप वाला लुक वायरल हुआ है। एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना हर बार की तरह इस बार भी एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थी। उन्हें देखकर पैपराजी ने फोटो के लिए रिक्वेस्ट की और वह मान भी गई।

Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप

जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत

मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी

रश्मिका मंदाना एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई जहां वह अपना मास्क लगाए हुए जा रही थी। तभी पैपराजी ने उन्हें रोकते हुए उनसे फोटोशूट के लिए पोज देने के लिए कहा। हर बार की तरह रश्मिका पूरे कॉन्फिडेंस के साथ अपना मास्क हटा पोज देती है। इस दौरान रश्मिका ने किसी भी तरह का मेकअप नहीं किया हुआ था। उनके लुक के बारे में बात करें तो उन्होंने वाइट टीशर्ट और लेगी कैरी किया हुआ था। इसके साथ ही उन्होंने अपने बाल खुले रखे हुए थे जो उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहे थे। रश्मिका ने अपने हाथ पर एक बैग भी टांगा हुआ था जो उनकी स्टाइल को बढ़ा रहा था।

अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल

बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख

बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

रश्मिका के इस लुक को देखकर हर कोई उनका दीवाना हो गया है। श्रीवल्ली को इस तरह बिना मेकअप में भी इतना खूबसूरत देख और बिना किसी एटीट्यूड के देख लोगों के दिलों में उनकी इज्जत और भी बढ़ चुकी है। लोग रश्मिका और उनके एटीट्यूट की काफी तारीफ कर रहे हैं। अब उनका यह वीडियो काफी तेजी से इंटरनेट और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि रश्मिका मंदाना को आखरी बार अमिताभ बच्चन की फिल्म में देखा गया था। हालिया वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मिशन मजनू फिल्म में नजर आने वाली हैं। रश्मिका मंदाना की इस फिल्म का सभी को इंतज़ार हैं।

Share this Article