Dil Ke Kholegi पर Rachna Tiwari ने स्टेज पर ही खोलकर रख दिया ये, लोग शर्माने लगे..

Vaibhav Nariya
Dil Ke Kholegi rachna tiwari
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

Haryani dance : हरियाणवी डांसर रचना तिवारी(Rachna Tiwari) एक बेहद ही शानदार कलाकार हैं। रचना तिवारी(Rachna Tiwari) के डांस वीडियो लोगों द्वारा काफी पसंद किए जा रहे हैं। रचना तिवारी तेजी से उभरती हुई डांसर है। रचना तिवारी(Rachna Tiwari Dance ) जब भी स्टेज पर आती है तो आग लगा कर रख देती हैं। वह जब भी स्टेज पर ठुमके लगाती है तो उन्हें देखने वाली पब्लिक अपना आपा खो बैठती है। उनके शो के सभी टिकट पहले से ही बुक हो जाते हैं।

Advertisement

इन दिनों रचना तिवारी का एक और गाना बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। रचना तिवारी का जो गाना वायरल हो रहा है। उसके बोल है Dil Ke Kholegi। रचना तिवारी का गाना खूब वायरल हो रहा है। बल्कि ट्रेंड पर आ चुका है। रचना तिवारी के फैंस इस गाने को खूब शेयर कर रहे हैं। रचना तिवारी के इस गाने के बारे में बात करें तो गाने को अब तक 33 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है।

वही गाने को दो हजार से ज्यादा लोगों द्वारा लाइक भी किया जा चुका है। इस गाने को 29 मार्च 2023 को अपलोड किया गया था। रचना तिवारी(Rachna Tiwari) के वायरल हो रहे इस गाने को रचना तिवारी सोनोटेक नाम के चैनल से अपलोड किया गया था।

यह गाना अब इंटरनेट पर काफी धूम मचा रहा है लोग इस गाने की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। रचना तिवारी की हॉट अदाएं देखकर हर कोई उनका दीवाना हुए जा रहा है। लोग रचना तिवारी की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।


रचना तिवारी हरियाणा में एक नई डांसर है बावजूद इसके उनकी तुलना अभी से ही सपना चौधरी से होने लगी है। लोगों का कहना है कि रचना तिवारी आने वाली सपना चौधरी है। रचना तिवारी के कई सारे गाने यू ट्यूब पर मौजूद है जिसे लोग खूब देख रहे हैं और वायरल भी कर रहे हैं।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

Share this Article