नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra) इन दिनों काफी सुर्खियों में चल रही है। प्रियंका चोपड़ा के चर्चा में होने की दो वजह है पहला तो यह कि वह आए दिन ही बॉलीवुड में होने वाली राजनीति के बारे में खुलासा कर रही है और दूसरी यह कि हाल ही में उनकी वेब सीरीज Citadel रिलीज हुई है। गौरतलब है कि इस वेब सीरीज में काम करने के बाद प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra) की काफी तारीफ हो रही है।
Advertisement
इस वेब सीरीज में उनके एक्शन की काफी तारीफ की जा रही है। आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा की यह वेब सीरीज लगभग 2000 करोड़ से ज्यादा में बनी है। इस वेब सीरीज में उनके साथ रिचर्ड मैडन भी नजर आ रहे हैं। प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra) कि इस वेब सीरीज के 6 एपिसोड आने वाले हैं।
डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल
लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स
इसके साथ ही अभिनेत्री ने एक खुलासा करते हुए बताया है कि जब वह महज 16 साल की थी तो उनके पिता ने इस खास वजह से उनके घर की खिड़कियों पर सलाखें लगवा दी थी। इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि मेरे पिताजी बहुत पेरेनाइट थे, क्योंकि उन्होंने 12 साल की एक बच्ची को ब्रेड के साथ अमेरिका भेज दिया था और कुल रहने की कोशिश कर रहे थे।
Advertisement
इसके बाद मैं अमेरिकी हार्मोन और खाने के साथ में भारत वापस आई। मैं अपने पिता की एक 16 साल की उम्र की लड़की की तुलना में कुछ ज्यादा ही मैच्योर हो चुकी थी। मैं भारत लौटने के बाद ठीक उसी तरह रहने लगी थी जैसे कि मैं अमेरिका में हाई स्कूल में रहती थी।
इस दौरान लड़के मेरा पीछा करते हुए मेरे घर तक आ जाते थे। एक बार तो एक लड़का मेरे घर की बालकनी में ही कूद गया था। इसके बाद मेरे पिता ने घर की खिड़की पर सलाखे लगवा दी थी और इसके साथ ही मेरी सभी जींस जब्त कर ली गई और मुझसे कहा गया कि भारतीय सूट पहनो। उस समय मेरे साथ एक ड्राइवर हुआ करता था जो कि मुझे हर जगह ले जाता था। मैं सब समझ रही थी और इसी दौरान मेरा करियर भी शुरू हो गया था।