Nirahua और Pawan Singh को छोड़ अब Khesari Lal Yadav के साथ स्विमिंग पूल में नहाती दिखीं Monalisa

Priyanka Singh
monalisa 1
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

Monalisa – Khesari Lal Yadav Romance Video: मोनालिसा (Monalisa) ने लंबे समय से भोजपुरी सिनेमा के पर्दे से ब्रेक ले लिया है और इस समय मोनालिसा ज्यादातर वेब सीरीज और टीवी सीरियल में काम करती हुईं नजर आ रही हैं। एक समय ऐसा था जब भोजपुरी फिल्म इंडस्टी में हर तरफ केवल मोनालिसा ही छाई हुईं थी। मोनालिसा ने भोजपुरी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। लोग आज भी मोनालिसा के गाने को देखना पसंद करते हैं, यही वजह है कि मोनालिसा के सॉन्ग आये दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहते हैं।

Advertisement

इसी कड़ी में खेसारी लाल यादव और मोनालिसा का एक ऐसा ही गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है, जिसे देखने के बाद आपके भी पसीने छूट जायेंगे। खेसारी लाल और मोनालिसा का गाना ’26 के कमर भईल 32 के सीना’ यूट्यूब पर गर्दा उड़ा रहा है। गाने में खेसारी लाल यादव और मोनालिसा स्विमिंग पूल में रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

बस यूट्यूब पर करना है आपको ये काम, घर बैठे-बैठे आएंगे पैसे

आपका मोबाइल बन सकता है आपकी मोटी कमाई का जरिया, बस घर बैठे करना होगा यह काम


खेसारी और मोनालिसा के रोमांटिक सीन ने इंटरनेट पर आग लगा दी है। गाने का वीडियो काफी बोल्ड सीन से भरा हुआ है। गाने में मोनालिसा और खेसारी की हॉट कैमिस्ट्री देख लोग बावले हुए जा रहे हैं। मोनालिसा का ये गाना फिल्म ‘नागिन’ का है। गाने को इंदु सोनाली ने आवाज दी है। गाने को Wave Bhojpuri Music नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।

Advertisement


फिल्म में रानी चटर्जी भी खेसारी लाल यादव और मोनालिसा के साथ नजर आई थी। गाने को म्यूजिक राजेश-रजनीश ने दिया है, जबकि गाने के बोल प्यारे लाल यादव, विपिन बिहारी और महेश परदेशी ने लिखे हैं। फिल्म की कहानी मनोज के कुशवाहा का द्वारा लिखी गई है और इसके निर्माता और निर्देशक राजकुमार आर पांडेय हैं।



मोनालिसा ग्रीन कलर की शार्ट ड्रेस में बेहद ही ज्यादा हॉट और खूबसूरत नजर आ रही हैं। स्विमिंग पूल के अंदर ही खेसारी लाल यादव एक्ट्रेस मोनालिसा को अपनी गोद में लेकर रोमांस करते हुए दिख रहे हैं।

Share this Article
7 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह टाइम्सबुल वेबसाइट को अपने कार्यों से योगदान दे रही हैं। जिसमें इन्होंने (क्राइम, देश-विदेश, शिक्षा,लाइफस्टाइल,मनोरंजन,गैजेट्स इत्यादि) बीट पर काम कर रही हैं। इनके लेखनी को टाइम्सबुल वेबसाइट पाठकों ने काफी पसंद भी किया। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाली प्रियंका सिंह अपने करियर में साल 2016 में राजस्थान पत्रिका से जुड़ी। इन्होंने 2 साल तक राजस्थान पत्रिका को अपनी सेवा प्रदान की। तत्पश्चात इनका सफर 2018 में इंडिया डॉट कॉम की तरफ बढ़ चला। फिर इनका सफर आगे बढ़ा 2021 की तरफ, जहां इन्होंने न्यूज 24 डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ काम शुरू किया। अब टाइम्सबुल वेबसाइट को योगदान दे रही हैं।