हॉटनेस में माँ महिमा चौधरी को पीछे छोड़ रही उनकी बेटी, तस्वीर देख छूट जाएंगे आपके भी पसीने

Vaibhav Nariya
Mahima Chaudhry
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

नई दिल्ली : शाहरुख़ खान की फिल्म परदेश किसे याद नहीं होगी। इस फिल्म के गानें से लेकर एक्टिंग और कहानी तक सब कुछ दर्शकों को काफी पसंद आया था। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) भी दिखाई दी थी। इसके साथ ही उन्होंने उन्होंने धड़कन,बागवान, साया, मुंबई गैंगस्टर जैसी कई हिट फिल्मों में जानदार अभिनय किया था। महिमा चौधरी की एक्टिंग और खूबसूरती की वजह से उनकी काफी ज्यादा फैंस फॉलोइंग थी। महिमा चौधरी का ग्राफ शुरुआत में काफी ऊँचा रहा लेकिन बाद में वह गिरता गया। बाद में वह फिल्मों में नज़र आना भी बंद हो गई। हालाँकि इन दिनों वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

Advertisement

साल 2006 में महिमा चौधरी की मुलाकात आर्किटेक्ट बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी से हुई थी। इन दोनों का रिश्ता काफी समय तक चला। ख़बरों की माने तो रिलेशनशिप के दौरान ही एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हो गई थी। जब उनका बेबी बंप दुनिया के सामने आ गया तो उन्होंने शादी कर ली। इस शादी को काफी सीक्रेट रखा गया था। इस शादी के चंद महीने बीतने के बाद ही 2007 में उन्होंने अपनी बेटी अर्याना को जन्म दिया था। इस बीच उनकी दूरिया उनके पति से बढ़ने लगी थी। ये दोनों ही एक दूसरे को तलाक दिए बिना अलग हो गए। महिमा आज एक सिंगल मदर है।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल

लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स

 

Advertisement
View this post on Instagram

 

A post shared by Mahimachaudhry (@mahimachaudhry1)

महिमा ने शादी के 7 साल बाद साल 2013 में बॉबी मुखर्जी से तलाक लिया था। अब आर्यना 15 साल की हो चुकी है और उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है। आज महिमा मुंबई में ही अपनी बेटी आर्यना चौधरी (Ariana Chaudhry) के साथ रहती हैं। आर्यना चौधरी (Ariana Chaudhry) भी अपनी माँ की तरह ही बेहद खूबसूरत हैं। इस समय उनकी बेटी अपनी पढाई में ध्यान दें रही हैं। उनकी भी काफी फैन फॉलोविंग हैं।

TAGGED:
Share this Article