khesari Lal Yadav – Shubhi Sharma Romance Video: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव (khesari Lal Yadav) और भोजपुरी जगत की मशहूर, खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेस शुभी शर्मा (Shubhi Sharma) का एक पुराना गाना सोशल मीडिया पर इस समय तेजी से वायरल हो रहा है। खेसारी लाल का गाना ‘लइहा बगलिया से दवईया’ (Laiha Bagaliya Se Dawaiya) एक बार फिर से यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है।
Advertisement
इस गाने में शुभी शर्मा बेहद ही ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही हैं। गाने के वीडियो में खेसारी लाल और शुभी शर्मा जमकर रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस गाने को खेसारी लाल और शुभी शर्मा पर फिल्माया गया है।
बस यूट्यूब पर करना है आपको ये काम, घर बैठे-बैठे आएंगे पैसे
आपका मोबाइल बन सकता है आपकी मोटी कमाई का जरिया, बस घर बैठे करना होगा यह काम
खेसारी लाल यादव का ये गाना उनकी फिल्म आतंकवादी (Aatankwadi) का है। गाने में आप देख सकते हैं कि खेसारी लाल और शुभी शर्मा आधी रात को एक दूसरे एक साथ खूब ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं। हद तो तब हो जाती है, जब शुभी शर्मा एक्टर खेसारी के गले पर किस करने लग जाती हैं।
Advertisement
शुभी शर्मा, खेसारी के प्यार में दीवानी होकर खूब डांस करती हुईं दिख रही हैं। गाने में खेसारी लाल यादव और शुभी शर्मा की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है। आपको बता दें कि इस गाने को Khesari Lal Yadav और Priyanka Singh ने एक साथ मिलकर गाया है, जबकि गाने के बोल Azad Singh ने लिखे है और म्यूजिक Madhukar Anand ने दिया है। शुभी शर्मा के इस गाने को भोजपुरी दर्शकों द्वारा खूब पसंद भी किया जा रहा है।
यहीं वजह है कि इसे अभी तक 12,51,51,743 से अधिक बार देखा जा चुका है। गाने को Enterr10 Rangeela नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। शुभी शर्मा का ये गाना साल 5 साल पुराना है। इस गाने पर अपने पैर थिरकने से रोक नहीं पाते हैं