पहले अपनी हॉट अदाएं दिखाकर लड़कों को रिझाया, फिर किया एक के बाद एक खून, Web series देख सांसे होगी तेज

Priyanka Singh
image 4 10
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

Julie 2 Bold Web series: इन दिनों लोगों के ओटीटी की काफी ज्यादा बोलबाला है, जिसे डिजिटल प्लेटफॉर्म भी कहा जाता हैं। दरअसल, कोरोना महामारी के बाद से लोगों में OTT के प्रति ज्यादा दिलचस्पी बनी हुई है। वहीं आए दिन कई बड़ी फिल्में ओटीटी पर रिलीज होती रहती हैं। हालांकि इन प्लेटफॉर्म्स पर बोल्ड कंटेट भी देखने को मिलने लगे है। जिसे आप अपने पार्टनर के साथ ही देख सकते हैं। अगर आप भी बोल्ड कंटेट देखना चाह रहे हैं तो चलिए आपको एक ऐसे सीरीज के बारे में बताते है जिसमें बोल्डनेस और हॉटनेस की सारी हदों को लांघा गया हैं।

Advertisement

यहां हम बात कर रहे है Julie 2 Bold Web Series की जहां आपको क्राइम थ्रिलर भी देखने को मिलेगा। लेकिन आप इसे अपनी फैमिली या बच्चों के साथ नहीं देख सकते है, क्योंकि इसमें बोल्ड सीन को फिल्माया गया है। जो लोग 18+ है सिर्फ वही लोग ये web series देख सकते है। बाकी जब आप यह वेब सीरीज देखेंगे तो आपको इसकी स्टोरी का पता चल पाएगा। आप इसे ओटीटी प्लेटफार्म Zee 5 या Ullu App पर स्ट्रीम कर देख सकते हैं।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

बस यूट्यूब पर करना है आपको ये काम, घर बैठे-बैठे आएंगे पैसे

आपका मोबाइल बन सकता है आपकी मोटी कमाई का जरिया, बस घर बैठे करना होगा यह काम

इस सीरीज में अहम रोल निभा रही एक्ट्रेस ने बोल्डनेस के मामले में सारी हदों को पार कर दिया है। जिसे देख आपकी सांसे तेज होने लगेगी। इसमें फिल्माए गए बोल्ड सीन को देख आपके होश भी उड़ जाएंगे। इस वेब सीरीज में नेहल वडोलिया (Nehal Vadoliya) और दीपज्योति दास (Deepjyoti Das) जैसी एक्ट्रेसे ने अपना किरदार निभाया है। वहीं, पॉपुलर एक्टर अमन वर्मा ने इस सीरीज में पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले किया है।

Advertisement

हालांकि इसका पहला पार्ट ‘जूली’ (Julie) का सीजन 1 जब रिलीज हुआ था, उसे लोगों ने खूब प्यार दिया था। इसमें भी कई ऐसे सीन है जिन्हें देख आपकी आंखें फट्टी की फट्टी रह जाएगी।

Share this Article
7 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह टाइम्सबुल वेबसाइट को अपने कार्यों से योगदान दे रही हैं। जिसमें इन्होंने (क्राइम, देश-विदेश, शिक्षा,लाइफस्टाइल,मनोरंजन,गैजेट्स इत्यादि) बीट पर काम कर रही हैं। इनके लेखनी को टाइम्सबुल वेबसाइट पाठकों ने काफी पसंद भी किया। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाली प्रियंका सिंह अपने करियर में साल 2016 में राजस्थान पत्रिका से जुड़ी। इन्होंने 2 साल तक राजस्थान पत्रिका को अपनी सेवा प्रदान की। तत्पश्चात इनका सफर 2018 में इंडिया डॉट कॉम की तरफ बढ़ चला। फिर इनका सफर आगे बढ़ा 2021 की तरफ, जहां इन्होंने न्यूज 24 डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ काम शुरू किया। अब टाइम्सबुल वेबसाइट को योगदान दे रही हैं।