नई दिल्लीः हरियाणवी इंडस्ट्री में एक नहीं बल्कि कई डांसर और सिंगर ऐसी हैं, जो इन दिनों लोगों के दिल और दिमाग पर राज कर रही हैं। बात चाहे गोरी नागोरी की हो या फिर सुनीता बेबी और रचना तिवारी व कोमल रंगीली की। इन सभी डांसरों के मंच पर आते ही फैंस की भीड़ दीवानी हो जाती है।
उठा लें मौका का फयदा, सिर्फ 9000 में मिल रही है Splendor Plus Xtec , जाने पूरा डिटेल्स
महज ₹2,157 रुपये में Electric Scooter, लाने का मौका, डील सुन लोग खरीदने के लिए दौड़े
मात्र 2 लाख में आपकी हो जाएगी New Mahindra Bolero, जाने कहाँ और कैसे मिलेगी
इन सभी डांसरों की लोकप्रियता का अंदाजा आप इससे ही लगा सकते हैं कि इनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते रहते हैं। इस बीच हरियाणवी इंडस्ट्री की दूसरी क्वीन के नाम से पहचान बनाने वाली सुनीता बेबी इन दिनों गदर मचाती दिख रही हैं, जिन्हें जमीन से लेकर सोशल मीडिया तक पर खूब प्यार और दुलार मिल रहा है।
रात के अंधेरे में बाहों में भरकर Nirahua ने Aamrapali का गाल किया काट कर लाल, दोनों के पलंगतोड़ रोमांस से खूब हुआ हंगामा
बीच सड़क पर Kajal Raghwani संग खेसारी ने किया जमकर प्यार, ऐसे लिया चुम्मा की एक्ट्रेस की निकली आहे
Monalisa संग रोमांस कर Khesari Lal Yadav ने तोड़ी सभी हदें,जमीन पर लिटाकर जवानी के लिए पूरे मजे
अगर आपने उनका वीडियो नहीं देखा तो समझो कुछ नहीं देखा। सुनीता बेबी गले में दुपट्टा डालकर तहलका मचा रही हैं। उनकी हॉट अदाएं देख कुंवारे लड़के ही नहीं जवान भी पागल हो रहे हैं। इससे पहले भी सुनीता के ऐसे वीडियो कई बार सोशल मीडिया पर बवाल मचाने में कामयाब हुए हैं।
सफेद सूट में सुनीता बेबी ने ढाया कहर
हरियाणवी इंडस्ट्री की नई नवेली डांसर और सिंगर सुनीता बेबी को इन दिनों खूब लाइक किया जा रहा है, जिनके लटके-झटके फैंस को दीवाना बना रहे हैं। इस बीच सुनीता बेबी सफेद सूट में गदर मचाती दिख रही हैं, जिनके ऊपर लोग नोटों की बारिश भी करते दिख रहे हैं।
अगर आपने उनका वीडियो नहीं देखा तो समझो कुछ नहीं देखा। जब वह कूद-कूदकर डांस कर रही हैं तो फिर फैंस लोगों के दिल पर राज कर रहे हैं, जो हर किसी को दीवाना बना रहे हैं। सुनीता बेबी का जलवा देख लोगों की भीड़ पागल हो रही है। इस वीडियो पर हर किसी का दिल फिसल रहा है, जिसे अब तक तक कई लाख बार देखा जा चुका है। लोग वीडियो को देख तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।