Haryanvi Dancer Muskan Baby Video : हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी ( Muskan Baby ) अपने डांस वीडियो के जरिए हर किसी को दीवाना बना देती है, वो अपने चाहने वालो के लिए कई जगह पर स्टेज परफॉर्मेंस दे चुकी हैं। वहीं, हाल ही में उनका एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मुस्कान बेबी ने हरियाणा गाने पर जमकर डांस करती हुई नज़र आ रही है लोग उनके डांस वीडियो को खूब पसंद कर रहें हैं। मुस्कान बेबी ने अपने जबरदस्त डांस से लोगों को मदहोश कर दिया है। मुस्कान बेबी का डांस इस समय यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है।
इस वीडियो में वो व्हाइट सलवार सूट पहन ‘Choli Ke Pichhe Kya Hae’ गाने पर ठुमका लगाती दिखाई दे रही हैं। मुस्कान की लचकती कमर को देख फैंस के पसीने छूट गए है। मुस्कान बेबी का यह वीडियो सुबह सुबह का है। इस दौरान उनका स्टेज परफॉर्मेंस देख पूरी भीड़ भी झूम उठी है। इस लुक में मुस्कान बेबी को देख सब दीवाने हो रहे हैं। उनकी कातिल अदाओं को देख सामने बैठक दर्शक तो दीवाने हुए ही मंच पर बैठे लोग भी घायल हो गए। ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
मुस्कान बेबी के इस डांस वीडियो को ‘HARYANVI DHUMKA’ नामक यूट्यूब चैनल ने अपलोड किया है। मुस्कान बेबी का ये यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। इस वीडियो में अब तक कई हजार से ज्यादा व्यू आ चुके हैं। वहीं फैंस ने वीडियो को जमकर लाइक के साथ शेयर किया है। कमैंट्स की तो बरसात ही कर दी है। इसके व्यूज से ही पता चल रहा है वीडियो कितना ज्यादा वायरल हुआ है। मुस्कान बेबी के लगभाग सभी वीडियो वायरल होते है। यहां देखें पूरा वीडियो….