Haryani dance: sunita baby : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी और सुनीता बेबी(sunita baby) इन दिनों काफी मशहूर हो रही है। इंटरनेट पर आए दिन सपना चौधरी और सुनीता बेबी(sunita baby) के डांस वीडियो देखने को मिल ही जाते हैं। सपना चौधरी के बाद हरयाणा में सुनीता बेबी(sunita baby) का ही नाम हैं। इन दिनों सुनीता बेबी का क्रेज बना हुआ है।
Advertisement
आपको बता दें कि सुनीता बेबी भी सपना चौधरी की तरह एक हरियाणवी और स्टेज डांसर है। सुनीता बेबी इन दिनों काफी बड़ा नाम बन गई है। उनके डांस वीडियो काफी ज्यादा वायरल होने लगे हैं। इसके साथ ही हरियाणा में भी आए दिन उनके स्टेज शो होते रहते हैं।
आपको बता दें कि इन दिनों डांसिंग सुपरस्टार सुनीता बेबी का एक गाना इंटरनेट और सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। साथ ही लोग उसे देख रहे हैं और पसंद कर रहे हैं। सुनीता का जो वीडियो सामने आया है उसमें सुनीता बेबी एक फिल्मी गाने ‘कागज कलम दवात ला लिख दूं दिल तेरे नाम करूं’ गाने पर डांस कर रही हैं।
https://www.youtube.com/results?search_query=nirhua+amrapali+song
आपको बता दें कि उनके इस वीडियो को अब तक 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका हैं। इसे 4 हजार से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है। और इन दोनों की गिनती अभी भी जारी है। सुनीता बेबी भी धमाल मचाएं जा रही हैं। सुनीता बेबी जब भी डांस करती है एक समा बांध देती है। उन्हें देखने वाले बस देखते ही रह जाते है। हर कोई उनके साथ नाचने लगता है। सुनीता बेबी के ठुमको से हर कोई हिल जाता हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=fnwt9LnM6ZM
सुनीता बेबी की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि जब भी कहीं उनका कोई स्टेज शो होता है एडवांस में सभी टिकट बुक हो जाती है। उन्हें देखने के लिए दूर दूर से लोग आते हैं। साथ ही यूट्यूब पर उनके वीडियो अपलोड होते से ही वायरल होना शुरू हो जाते हैं।