नई दिल्ली : बिग बॉस 16 के सीजन में नजर आने वाली डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori) को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। खबरों की माने तो हरियाणा की शकीरा कहे जाने वाली डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori) 22 मई को अपनी बड़ी बहन की शादी में अजमेर के किशनगढ़ गई हुई थी। लेकिन इस दौरान उनके साथ बुरी तरह से मारपीट हो गई। अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैलते जा रहा है।
Advertisement
इसमें उन्होंने अपने साथ हुए इस दुर्व्यवहार की कहानी सुनाते हुए कहा कि जब वह इसकी शिकायत करने पुलिस थाने गई तो पुलिस वालों ने सेल्फी लेकर उन्हें वापस भेज दिया। मीडिया में आ रही रिपोर्ट की माने तो गोरी नागोरी की बड़ी बहन की शादी अजमेर के किशनगढ़ में थी। यहां पर एक निजी होटल में शादी का कार्यक्रम रखा गया था। इस दौरान गौरी भी अपने मैनेजर और अन्य साथियों के साथ अजमेर पहुंची थी। इस दौरान वहां उनका किसी बात को लेकर अपने जीजा जावेद हुसैन से झगड़ा हो गया।
बस यूट्यूब पर करना है आपको ये काम, घर बैठे-बैठे आएंगे पैसे
आपका मोबाइल बन सकता है आपकी मोटी कमाई का जरिया, बस घर बैठे करना होगा यह काम
Advertisement
View this post on Instagram
मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद गोरी नागोरी ने एक वीडियो रिकॉर्ड करते हुए अपने साथ में बदतमीजी के बारे में बताया उन्होंने बताया कि मुझे बाल खींच कर पीटा गया मेरे कई साथियों को भी गंभीर चोट आई है। मैनेजर भी घायल हुआ है। मेरे बाउंसर का सर फट गया है।
अपने साथ हुए इस व्यवहार को लेकर गौरी पुलिस थाने पहुंची। लेकिन पुलिस ने भी उन्हें खाली हाथ लौटाया। गौरी ने बताया कि पुलिस ने ना तो उनकी बात सुनी और ना ही उनकी रिपोर्ट दर्ज करी।
इसके बाद पुलिस ने जब उनकी मदद नहीं की तो मजबूरी में उन्हीं सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर पोस्ट करना पड़ा। अब गौरी ने इस मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मदद मांगी है और साथ ही पुलिस पर मुकदमा दर्ज न करने का आरोप भी लगाया।