नई दिल्ली : बॉलीवुड में इन दिनों ड्रग्स का बोलबाला हैं। पिछले कुछ सालों से ड्रग्स को लेकर कई सारे खुलासे हो रहे हैं। कई बड़े नाम भी इसमें सामने आ चुके हैं। अब हाल ही में टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मम्मी ने आरोपी शीजान खान पर आरोप लगाया है कि वह ड्रग्स लेते थे। दूसरी तरफ पुलिस शीजान को मेडिकल चेकअप के लिए हॉस्पिटल भी लेकर गई है। आपको बता दें कि ड्रग्स केस के मामले में शीजान से पहले भी कई बड़े सितारों का नाम सामने आ चुका हैं। ड्रग्स लिस्ट में टीवी की कॉमेडियन भारती सिंह से लेकर बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण तक शामिल हैं।
Advertisement
आपको बता दें कि पिछले साल ही शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पर भी ड्रग्स लेने और रखने का आरोप लगा था। पिछले साल 2 अक्टूबर को कॉर्डियेला शिप से आर्यन खान को पकड़ा गया था। इस दौरान आर्यन खान पर भी ड्रग्स लेने का आरोप लगा था।
बस यूट्यूब पर करना है आपको ये काम, घर बैठे-बैठे आएंगे पैसे
आपका मोबाइल बन सकता है आपकी मोटी कमाई का जरिया, बस घर बैठे करना होगा यह काम
सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े मामले में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) का नाम भी सामने आया था। एनसीबी ने ड्रग्स केस में श्रद्धा कपूर से पूछताछ की थी। सिद्धांथ कपूर (Siddhanth Kapoor) को भी पुलिस ने इस मामले में एक फाइव स्टार होटल से पकड़ा था। सुशांत सिंह राजपूत से ही जुड़े मामले में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का नाम भी सामने आ चुका हैं। दीपिका ने कबूला था कि उन्होंने व्हॉट्सऐप पर करिश्मा प्रकाश से ड्रग्स के बारे में बात की थी।
Advertisement
रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) का नाम तो हर कोई जानता हैं। इस लिस्ट में वह भी शामिल हैं। एनसीबी ने कहा था कि मार्च 2020 से लेकर सितंबर 2020 तक रिया चक्रवर्ती को मारिजुआना की डिलीवरी की गई थी। संजय दत्त (Sanjay Dutt) को भी ड्रग्स की लत है इस बात से हर कोई वाकिफ हैं। एजाज खान (Eijaz Khan) बिग बॉस कंटेस्टेंट रहे एजाज खान का नाम भी सुशांत केस में सामने आया था। वह जेल भी गए थे।