Dinesh Lal Yadav, Anjana Singh Kissing Scene: दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और अंजना सिंह ने इस समय सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है। इस जोड़ी को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। दोनों के गाने ने इन दिनों इंटरनेट का तापमान बढ़ाया हुआ है। यह कहना गलत नहीं होगा कि निरहुआ की फिल्मों से ज्याद डांस वीडियो की डिमांड है।
उठा लें मौका का फयदा, सिर्फ 9000 में मिल रही है Splendor Plus Xtec , जाने पूरा डिटेल्स
महज ₹2,157 रुपये में Electric Scooter, लाने का मौका, डील सुन लोग खरीदने के लिए दौड़े
मात्र 2 लाख में आपकी हो जाएगी New Mahindra Bolero, जाने कहाँ और कैसे मिलेगी
निरहुआ की एक्टिंग दर्शकों को इतनी ज्यादा पसंद आती है कि लोग वर्षों पुराने गाने भी बार – बार सर्च करते रहते हैं। निरहुआ एक लोकप्रिय भोजपुरी अभिनेता हैं, जबकि अंजना सिंह भी एक प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेत्री हैं। निरहुआ और अंजना सिंह ने कई भोजपुरी फिल्मों में एक साथ काम किया है, जिनमें “संघर्ष,” “हथकड़ी,” और “सइयां जी दगाबाज़” शामिल हैं।
रात के अंधेरे में बाहों में भरकर Nirahua ने Aamrapali का गाल किया काट कर लाल, दोनों के पलंगतोड़ रोमांस से खूब हुआ हंगामा
बीच सड़क पर Kajal Raghwani संग खेसारी ने किया जमकर प्यार, ऐसे लिया चुम्मा की एक्ट्रेस की निकली आहे
Monalisa संग रोमांस कर Khesari Lal Yadav ने तोड़ी सभी हदें,जमीन पर लिटाकर जवानी के लिए पूरे मजे
इसी बीच दिनेश लाल यादव और अंजना सिंह का एक मजेदार रोमांस वीडियो सामने आया है, जिसे लोग बार – बार देख रहे हैं और भला देखें भी क्यों ना वीडियो है ही कुछ ऐसा जिससे नजरे हटाना काफी ज्यादा मुश्किल हो गया है। फिल्म ‘हथकड़ी’ का एक सीन यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। वीडियो की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि निरहुआ अपनी वाइफ अंजना सिंह को बड़े ही प्यार से बुलाते हैं और कहते हैं कि सोना हम जा रहे हैं, उधर से अंजना सिंह कहती हैं कि अरे रुको हम आ रहे हैं।
एक्ट्रेस पूछती हैं कि लंच बॉक्स लिया है या नहीं? मजा तो तब आता है जब निरहुआ अपनी बीवी अंजना सिंह को निहारने लगते हैं, क्योंकि अंजना सिंह टॉवल लपेटकर ही निरहुआ के सामने आकर खड़ी हो जाती हैं। अब इतनी हॉट बीवी को देखकर भला किसी का मन ऑफिस जाने को कैसे करेगा।
निरहुआ आगे कहते हैं कि लंच बॉक्स तो दोपहर में खुलेगा लेकिन हमको तो अभी ही भूख लग गई। इसके बाद जैसे ही निरहुआ अपनी बीवी के करीब आते हैं अंजना सिंह धक्का देकर उन्हें खुद से दूर कर देती हैं। फिर निरहुआ को गुस्सा आ जाता है। इसके बाद अंजना सिंह अपने पति को मनाने के लिए आगे जो कुछ करती हैं उसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं।