Asur 2 को लेकर ख़त्म हुआ सालों का इंतज़ार इस दिन रिलीज़ होने वाली है मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज

Vaibhav Nariya
asur 2 abp news
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

नई दिल्ली : दर्शकों को इन दिनों फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज देखने में मजा आ रहा है। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दर्शकों को पिछले काफी समय से 2020 में रिलीज हुई वेब सीरीज असुर Asur 2 का इंतजार बेसब्री से है। असुर (Asur 2) वेब सीरीज का पहला हिस्सा 2020 में रिलीज हुआ था। जिसे दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला था। उसके बाद से ही लोग इसके दूसरे हिस्से का इंतजार कर रहे हैं।

Advertisement

अब असुर वेब सीरीज के चाहने वालों का इंतजार खत्म हो चुका है। सामने आ रही खबरों की माने तो इस शो का दूसरा सीजन जल्द ही आने वाला है। इसका पहला लुक मेकर की तरफ से रिलीज कर दिया गया और साथ ही रिलीज डेट का भी खुलासा किया है। वेब सीरीज के मेकर ने इसका फर्स्ट लुक भी रिलीज किया है। असुर 2 के पहले लुक को देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

गौरतलब है कि इस वेब सीरीज की कहानी और कलाकारों की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था। असुर में साइंस धर्म और क्राइम के बीच एक रोमांचित कर देने वाली कहानी को बताया है। इस वेब सीरीज ने हर किसी के होश उड़ा दिए थे। इस सस्पेंस थ्रिलर सीरीज में क्राइम के साथ-साथ धर्म और माइथोलॉजी का बेजोड़ मिश्रण देखने को मिला था। इस बार वरुण सोबती और अरशद वारसी एक बार फिर आमने-सामने होंगे।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

बस यूट्यूब पर करना है आपको ये काम, घर बैठे-बैठे आएंगे पैसे

आपका मोबाइल बन सकता है आपकी मोटी कमाई का जरिया, बस घर बैठे करना होगा यह काम

‘असुर’ की कहानी सीबीआई अफसर धनंजय राजपूत यानी अरशद वारसी, फॉरेंसिक एक्सपर्ट निखिल यानी बरुन सोबती और एक ऐसे किरदार की है, जो खुद को ‘असुर’ मानता है।

Advertisement

‘असुर 2’ में अरशद वारसी और बरुन सोबती के अलावा अनुप्रिया गोयनका, रिद्धी डोगरा, मियांग चेंग, गौरव अरोड़ा, विशेष बंसल और एमी वाघ भी नजर आएंगे। ‘असुर 2’ को अब जियो सिनेमा पर देखा जा पाएगा। इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 1 जून से ये शो स्ट्रीम होने जा रहा है।

Share this Article