नई दिल्ली : टीवी में रोजाना कई सारे शोज आते हैं और कई शो बंद भी होते हैं। इन्हीं शो में से काफी कम शो ऐसे होते हैं जो दर्शकों को अच्छे लगते हैं। अमूमन ऐसे शो तो काफी कम होते हैं जो लगातार दर्शकों के बीच और टीआरपी में बने रहे। ऐसे में पिछले कुछ सालों से कोई शो है जो टॉप में बना हुआ है तो वह है टीवी का अनुपमा। अनुपमा (Anupama) पिछले कई सालों से टॉप कर रहा हैं। ये भी कहा जा सकता है कि रुपाली गांगुली ये शो जब से शुरू हुआ हैं उसी समय से TRP में टॉप 10 से बाहर नहीं हुआ। इस शो को दर्शको का भी काफी प्यार मिलता हैं। लोग इसे पुरे परिवार के साथ देखना पसंद करते हैं। दर्शक इसमें होने वाले किसी भी ट्विस्ट को मिस नहीं करना चाहते।
Advertisement
पिछले एपिसोड में सभी ने देखा कि छोटी अनु बार-बार माया-माया करती है और उसे फोन लगाती है और बताती है कि आज उसने क्या-क्या किया। इसके बाद अनुपमा माया से बात करती है लेकिन तब तक फोन कट गया होता है। आने वाले एपिसोड में बा अनुपमा (Anupama) को हाय देती कि उसका परिवार न बिखर जाए।
डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल
लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स
Advertisement
आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बा अनुपमा (Anupama) के घर आ जाती है। अनुपमा (Anupama) बा को घर के अंदर आने के लिए कहती है लेकिन वो अंदर आने से इंकार करदेती हैं। बा दरवाजे पर ही अनुपमा को खोरी-खोटी सुनाने लगती है। इसके बाद बा कहती है कि अगर तू एक हां कह देती तो क्या बिगड़ जाता है। तेरी वजह से उस घर में बहुत तमाशे हुए हुए हैं। हमारे घर की खुशियां तू ही लेकर गई हैं। जो हो रहा है तेरी वजह से हो रहा है। तूने बददुआ दी है। अनुपमा कहती है कि हां मैंने तोशू की मदद नहीं की क्योंकि वो गलत है, उसका सुधरना जरूरी था। इन सब के बाद बा जाने से पहले अनुपमा को बद्दुआ देती है और कहती है कि तुझे मेरी हाय लगेगी और तेरा परिवार भी बिखर जाएगा। बा और अनुपमा (Anupama) की बात वनराज सुन रहा होता है लेकिन वह चुप रहता हैं।
इतना सब होने के बाद वनराज(Vanraj) भी बा को खूब सुनाता हैं। वनराज कहता है कि , ये सब ड्रामा क्यों किया। बा कहती है कि इस बार अनुपमा की गलती थी और उसे सुनना पड़ेगा। वनराज बा से कहता है कि उसने एक बार हमारी मदद करने से मना किया हैं। लेकिन अगर हमारी हमारी बद्दुआ लग गई तो, आपको ऐसा नहीं कहना चाहिए था। इतना सब होने के बाद दूसरी तरफ अनुपमा अपने आप को विश्वास दिलाती है कि कुछ गलत नहीं होगा। आपको बता दें कि आने वाले एपिसोड में दो ट्विस्ट आने वाले है जिसमें अनुपमा-अनुज को पता चलेगा कि अंकुश की नाजायज औलाद है और दूसरा मोहित से बढ़ती काव्या की नजदीकिया।
गौरतलब है कि यह शो काफी ट्विस्ट और टर्न से भरा है। इसी वजह दे यह दर्शकों के बीच भी काफी मशहूर हैं। इसे पुरे देश भर में देख जाता हैं। हालिया इस समय इस शो की टक्कर में कोई अन्य शो नहीं हैं।