Asmi Deo Birthday Celebration Photos: अनुपमा सीरियल में छोटी अनु का किरदार निभाने वाली अस्मि देव का बर्थडे धूमधाम से मनाया गया। इस शानदार सेलिब्रेशन में अनुपमा सीरियल के कई स्टार शामिल हुए। रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना वाले अनुपमा सीरियल को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं और टीआरपी की दौड़ में यह सीरियल सबसे आगे निकल चुका है इस समय पूरी कहानी छोटी अनु के इर्द-गिर्द घूम रही है क्योंकि माया वापस लौट आई है जो कि छोटी अनु की मां है और उसे अपने साथ ले जाने की जिद कर रही है। सीरियल में इस रोमांचक मोड़ के बीच रियल लाइफ में छोटी अनु ने अपना बर्थडे मनाया, जिसमें कई लोग शामिल हुए।
Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप
जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत
मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी
अस्मि देव उर्फ फिर छोटी अनु के बर्थडे के दिन कई लोगों ने उन्हें बधाई संदेश दिया था। इंस्टाग्राम से लेकर ट्विटर पर लाखों लोगों ने अस्मि देव को हैप्पी बर्थडे बोला था। अब उनकी बर्थडे पार्टी से तस्वीरें बाहर आई है जिसमें अनुज कपाड़िया यानी कि गौरव खन्ना अपनी असली धर्म पत्नी के साथ देखे जा सकते हैं, उनकी असली पत्नी का नाम आकांक्षा चमोला है। अनुज कपाड़िया और आकांक्षा दोनों साथ में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं और यह जोड़ी भी बेहद शानदार दिख रही है।वही रूपाली गांगुली ब्लैक आउटफिट में इस पार्टी में पहुंची। ब्लैक आउटफिट में रूपाली गांगुली बला की खूबसूरत लग रही थी उनकी अदाओं को देखकर हर कोई हैरान रह गया। अब जब फोटो सामने आ गई है तो फैंस भी खूब खुश हो रहे हैं और उन्हें जमकर निहार रहे हैं आप भी देखिए अस्मि देव के बर्थडे की सारी तस्वीरें



अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल
बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख
बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल
इन तस्वीरों से साफ पता चल रहा है कि इन सभी के बीच की बॉन्डिंग ना सिर्फ ऑनस्क्रीन है बल्कि ऑफ स्क्रीन भी यह सब एक दूसरे से उतना ही लगाव और प्यार करते हैं। सोशल मीडिया में फैंस इन सभी तस्वीरों को खूब ज्यादा शेयर कर रहे हैं। ऑनस्क्रीन लगातार काम के बाद खुशी के इन पलों के साथ सभी स्टार्स काफी राहत भी महसूस कर रहे होंगे।