दो पत्नियों Monalisa और Amrapali के चक्कर में पड़ें Nirahua, रोमांस को लेकर रात 12 बजे हुआ हंगामा

Priyanka Singh
image 8 12
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

Bhojpuri Hot Song Video: भोजपुरी सिनेमा जगत की तीन बड़ी हस्तियां आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey), दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) और मोनालिसा (Monalisa) एक साथ वो भी एक गाने में ही धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं। भोजुपरी फिल्म इंडस्ट्री के ये तीन फेमस चेहरे हैं, जिन्हें भोजपुरी दर्शक खूब पसंद करते हैं। इस गाने में ‘निरहुआ’ आम्रपाली दुबे और मोनालिसा के साथ खूब रोमांस करते नजर आ रहे हैं। जिसकी वजह से इन दिनों इनका गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है।

Advertisement

इस वायरल वीडियो के गाने का नाम ‘mattha fail ho gayil’ है। जिसमें आम्रपाली दुबे साड़ी पहने गाने में डांस करती नजर आ रही हैं। वहीं मोनालिसा का भी बेहद बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

बस यूट्यूब पर करना है आपको ये काम, घर बैठे-बैठे आएंगे पैसे

आपका मोबाइल बन सकता है आपकी मोटी कमाई का जरिया, बस घर बैठे करना होगा यह काम


इस वीडियो में निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे और मोनालिसा की हॉट केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है। जिसकी तारीफ करते हुए लोग थक नहीं रहे है। इस गाने को आप यूट्यूब पर सर्च कर देख सकते है, जहां इस पर व्यूज भी अच्छे खासे देखने को मिल रहे है। इस सॉन्ग को कल्पना अलोक कुमार और खूशबू जैन ने अपनी आवाज दी है। जिसे दर्शक खूब पसंद भी कर रहे हैं।

Advertisement


वहीं आपको बताते चलें कि मोनालिसा और आम्रपाली दुबे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे फेमस और डिमांडिंग एक्ट्रेस में से एक हैं। दोनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटो और वीडियो पोस्ट कर काफी चर्चाओं में बनी रहती हैं। इनके फैंस भी इन्हें देखने के बेताब रहते है। जब भी इनका कोई फिल्म का गाना यूट्यूब पर रिलीज होता है वो आते ही धुआंधार छा जाता है।



इसके अलावा ये स्टार्स अपनी असल जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते है। जिससे जानने के लोग लोग भी उत्सुक दिखाई देते हैं।

Share this Article
7 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह टाइम्सबुल वेबसाइट को अपने कार्यों से योगदान दे रही हैं। जिसमें इन्होंने (क्राइम, देश-विदेश, शिक्षा,लाइफस्टाइल,मनोरंजन,गैजेट्स इत्यादि) बीट पर काम कर रही हैं। इनके लेखनी को टाइम्सबुल वेबसाइट पाठकों ने काफी पसंद भी किया। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाली प्रियंका सिंह अपने करियर में साल 2016 में राजस्थान पत्रिका से जुड़ी। इन्होंने 2 साल तक राजस्थान पत्रिका को अपनी सेवा प्रदान की। तत्पश्चात इनका सफर 2018 में इंडिया डॉट कॉम की तरफ बढ़ चला। फिर इनका सफर आगे बढ़ा 2021 की तरफ, जहां इन्होंने न्यूज 24 डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ काम शुरू किया। अब टाइम्सबुल वेबसाइट को योगदान दे रही हैं।