Amrapali Top 5 Song: पहले पति Nirahua फिर Kheshari के गले को चूमती दिखीं Aamrapali, रोमांस देख दर्शकों में मची सनसनी

Priyanka Singh
image 9 6
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

Amrapali Dubey Top 5 Song: भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोविंग काफी तगड़ी है। आम्रपाली सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। एक के बाद एक हिट फिल्में देने वाली आम्रपाली एक्टिंग के अलावा जबरदस्त डांस के लिए भी जानी जाती है। आम्रपाली के डांस वीडियो आये दिन यूट्यूब पर ट्रेंड करते ही रहते हैं। खासकर निरहुआ और आम्रपाली के गाने को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। जब भी ये जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आती है, तो बवाल मच जाता है। ऐसे में आज हम आपके लिए आपकी चहेती आम्रपाली दुबे के टॉप 5 सॉन्ग (Amrapali Dubey Top 5 Dance Video) लेकर आये हैं, जिसे देखने के बाद आपका दिमांग एकदम फ्रेश हो जायेगा।

Advertisement

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल

लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स

निरहुआ और आम्रपाली दुबे का गाना ‘राजा डोली लेके आजा’ (Raja Doli Leke Aaja) एक बार फिर से सोशल मीडिया पर तबाही मचा रहा है। इस गाने में निरहुआ और आम्रपाली एक दूजे के बेहद ही करीब नजर आ रहे हैं। इस गाने को निरहुआ और प्रियंका सिंह ने एक साथ मिलकर गाया है। जबकि गाने के बोल Pyare Lal Yadav Kavi Ji ने दिए हैं। गाने में आम्रपाली और निरहुआ की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है।

Advertisement

निरहुआ और आम्रपाली का पुराना गाना ‘पिछले जनम का भतार’ (pichhla janma ke bhatar) दर्शकों को दीवाना बना रहा है। गाने में दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। इस गाने को निरहुआ और कल्पना (kalpana) ने साथ मिलकर गाया है। जबकि गाने के बोल सुमित सुर्यवंशी (Sumit Chandravanshi) ने लिखें हैं और म्यूजिक राजेश रंजन (Rajesh Rajnish) ने दिया है।


खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) का गाना ‘टूट जाई पलंग राजा जी'( Tut Jai Palang Raja Ji) एक बार फिर से यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। गाने के वीडियो में खेसारी लाल और आम्रपाली खुलेआम रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। गाने के बोल लिखे हैं सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखा है, जबकि संगीत दिया है छोटे बाबा ने।


फिल्म ‘सिपाही’ का गाना ‘कटोरे कटोरे’ (Katore Katore) लोगों को एक बार फिर से दीवाना बना रहा है। इस गाने में कुछ बोल्ड सीन फिल्माया गया है। गाने के वीडियो में निरहुआ और आम्रपाली की केमिस्ट्री बहुत ही ज्यादा पसंद आ रही है।


निरहुआ और आम्रपाली का एक पुराना गाना ‘धड़क जाला छतिया’ (Dhadak Jala Chhatiya) यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। गाने में आम्रपाली पिंक कलर की साड़ी में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं।

Share this Article
7 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह टाइम्सबुल वेबसाइट को अपने कार्यों से योगदान दे रही हैं। जिसमें इन्होंने (क्राइम, देश-विदेश, शिक्षा,लाइफस्टाइल,मनोरंजन,गैजेट्स इत्यादि) बीट पर काम कर रही हैं। इनके लेखनी को टाइम्सबुल वेबसाइट पाठकों ने काफी पसंद भी किया। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाली प्रियंका सिंह अपने करियर में साल 2016 में राजस्थान पत्रिका से जुड़ी। इन्होंने 2 साल तक राजस्थान पत्रिका को अपनी सेवा प्रदान की। तत्पश्चात इनका सफर 2018 में इंडिया डॉट कॉम की तरफ बढ़ चला। फिर इनका सफर आगे बढ़ा 2021 की तरफ, जहां इन्होंने न्यूज 24 डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ काम शुरू किया। अब टाइम्सबुल वेबसाइट को योगदान दे रही हैं।