नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा बत्रा(Pooja Batra) को आखिर आज कौन नहीं जानता। अभिनेत्री पूजा बत्रा(Pooja Batra) अपनी खूबसूरती के लिए काफी मशहूर थी। वह काफी कम फिल्मों में नजर आई लेकिन अपने दमदार अभिनय से एक गहरी छाप छोड़ गई। पूजा बत्रा(Pooja Batra Film) को सबसे पहली बार 1997 में प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी फिल्म विरासत में देखा गया था। इस फिल्म में अनिल कपूर और तब्बू लीड रोल में थे।
Advertisement
पूजा बत्रा की गिनती बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों होती थी जिसने बहुत ही कम फिल्मों से एक अच्छा खासा नाम कमा लिया था। पूजा बत्रा ने अपने पूरे करियर में 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। पूजा बत्रा ने अपना करियर मॉडलिंग से शुरू किया था जिसके बाद वह अनिल कपूर, संजय दत्त, सुनील शेट्टी और गोविंदा जैसे बड़े-बड़े कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं।
पूजा बत्रा का करियर पिक पर था इसी दौरान उन्होंने शादी करने का फैसला किया और फिल्मी दुनिया से ब्रेक ले लिया।। पूजा बत्रा ने वर्ष 2002 में अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के डॉक्टर सोनू अहलूवालिया से शादी की थी। पूजा बत्रा की शादी सिर्फ 9 साल चली और उन्होंने वर्ष 2011 में अपने पति से तलाक ले लिया।
खबरों की मानें तो अभिनेत्री हॉलीवुड में सक्रिय होना चाहती थी इसी वजह से उनका तलाक हुआ। पति से तलाक लेने के बाद में फिर से भारत आई और उन्होंने एक बार फिर से बॉलीवुड का रुख किया लेकिन उनकी दूसरी पारी असफल साबित हुई।
उन्हें पहले की तरह बड़े-बड़े किरदार नहीं मिले। इसके बाद 2019 में एक बार फिर से उनकी दूसरी शादी की खबर उड़ी। अभिनेत्री ने बाद में बताया था कि उन्होंने डॉन 2 और भाग मिल्खा भाग जैसी फिल्मों में नजर आ चुके अभिनेता नवाब साहब से दूसरी शादी की है। इस कपल ने सिर्फ अपने परिवार की मौजूदगी में ही शादी की थी।