रोमांस छोड़ बजरंगबली के भक्ति में डूबे दिखें Aamrapali – Nirahua, देखिये जब नेता जी ने पढ़ी हनुमान चालीसा

Priyanka Singh
image 8 7
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

Aamrapali Dubey – Nirahua Dekho Wo Hanumanta Hai Song: भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) फिल्मों में काम करने के साथ ही रील बनाना नहीं भूलती हैं। आम्रपाली दुबे सोशल मीडिया पर कुछ खास ही ज्यादा एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस अपने वीडियो को पोस्ट करती हैं। भोजपुरी इंडस्टी में निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है।

Advertisement

इस जोड़ी के सॉन्ग आये दिन वायरल होते रहते हैं। अभी तक आपने निरहुआ और आम्रपाली रोमांस और सुहागरात वीडियो तो खूब देखा होगा, लेकिन आज हम आपके लिए एक बहुत ही ऐसा वीडियो लेकर आये हैं, जिसमें निरहुआ और आम्रपाली बजरंगबली की पूजा – अर्चना करने में जुटे हुए है। निरहुआ की फिल्म ‘गबरू’ (Gabbroo) का एक गाना ‘Dekho Wo Hanumanta Hai’ यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल

लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स


निरहुआ की ये फिल्म सत्य घटना पर आधारित है, जो हमारे आस पास घट रही हैं। यह फिल्म बेगुनाह जानवरों को समर्पित है। गाने में निरहुआ हनुमान जी को खुश करने की कोशिश में जुटे हुए हैं, ताकि बजरंगबली इंसान और बेगुनाह जानवरों की रक्षा कर सके।

Advertisement


जबकि एक्ट्रेस आम्रपाली हाथ में पूजा की थाली लिए हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) पढ़ती हुईं नजर आ रही हैं। इसके बाद निरहुआ भी हनुमान चालीसा पढ़ना शुरू कर देते हैं। निरहुआ के इस गाने को Enterr10 Rangeela नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। इसे खबर लिखें जाने तक 85,124 से अधिक बार देखा जा चुका है।

 फिल्म में दिनेश लाल निरहुआ, आम्रपाली दुबे, संजय पांडे, नासिर काज़ी, संजय वर्मा, माया यादव, सोनिया मिश्रा, अनीता सहगल, समर्थ चतुर्वेदी, करण पांडे अहम भूमिका निभाते हुए नजर आये हैं। गाने को म्यूजिक Om Jha ने दिया है, जबकि गाने के बोल Pyare Lal Yadav ने लिखें हैं।

Share this Article
7 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह टाइम्सबुल वेबसाइट को अपने कार्यों से योगदान दे रही हैं। जिसमें इन्होंने (क्राइम, देश-विदेश, शिक्षा,लाइफस्टाइल,मनोरंजन,गैजेट्स इत्यादि) बीट पर काम कर रही हैं। इनके लेखनी को टाइम्सबुल वेबसाइट पाठकों ने काफी पसंद भी किया। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाली प्रियंका सिंह अपने करियर में साल 2016 में राजस्थान पत्रिका से जुड़ी। इन्होंने 2 साल तक राजस्थान पत्रिका को अपनी सेवा प्रदान की। तत्पश्चात इनका सफर 2018 में इंडिया डॉट कॉम की तरफ बढ़ चला। फिर इनका सफर आगे बढ़ा 2021 की तरफ, जहां इन्होंने न्यूज 24 डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ काम शुरू किया। अब टाइम्सबुल वेबसाइट को योगदान दे रही हैं।