अपनी पत्नी Amrapali को बेड पर पटककर जबरदस्ती खूब प्यार करते दिखें Nirahua, मचा हड़कंप

Priyanka Singh

Aamrapali Dubey – Nirahua Romance Video: भोजपुरी इंडस्ट्री की फिल्मों, सॉन्ग की जितनी तारीफ की जाए कम है। भोजपुरी इंडस्टी में कुछ जोड़ियां ऐसी भी हैं, जिन्हें फैंस एक साथ देखने के लिए हमेशा बेताब रहते हैं। इन्हीं जोड़ियों में से एक है दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की जोड़ी। दोनों ने एक साथ मिलकर भोजपुरी इंडस्टी को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। इसके अलावा निरहुआ और आम्रपाली के पुराने गाने हमेशा सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहते हैं।

Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप

जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत

मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी

इस समय निरहुआ और आम्रपाली का एक पुराना गाना ‘जायेदा ये जान ई त जगहे पे जाता’ एक बार फिर से ट्रेंड कर रहा है। इस गाने में एक्ट्रेस बेहद ही ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही हैं। गाने में दोनों एक साथ जमकर रोमांस करते नजर आ रहे हैं। गाने ने करोंड़ों में व्यूज बटोर लिए हैं।

अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल

बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख

बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल

गाने में दोनों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। गाने की शुरुआत में निरहुआ कैदी की आउटफिट में नजर आ रहे हैं, वो जेल में बंद होते हैं और आम्रपाली के बारे में सोच रहे होते हैं।

इसके बाद निरहुआ अपनी पत्नी आम्रपाली संग रोमांस करना शुरू कर देते हैं। गाने में आप देख सकते हैं कि निरहुआ पहले तो बेडरूम में एक्ट्रेस को खूब तंग करते हैं इसके बाद एक्ट्रेस को अपनी गोद में बैठकर प्यार करना शुरू कर देते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस भी उतावले हुए जा रहे हैं।

इस गाने को 3,187,767 व्यूज मिल चुके हैं। दिनेश और आम्रपाली के इस गाने पर फैंस धड़ल्ले से लाइक्स और कमेंट्स कर रहे हैं। इस गाने को Nirahua Entertainment नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। यह कोई पहली बार नहीं है कि निरहुआ और आम्रपाली का कोई रोमांस वीडियो सोशल मीडिया पर तबाही मचा रहा है, इनके तो गाने आये दिन यूट्यूब पर ट्रेंड होते देखने को मिल ही जाते हैं। दोनों के साथ में कई म्यूजिक एल्बम धूम मचा चुके हैं।

Share this Article
7 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह टाइम्सबुल वेबसाइट को अपने कार्यों से योगदान दे रही हैं। जिसमें इन्होंने (क्राइम, देश-विदेश, शिक्षा,लाइफस्टाइल,मनोरंजन,गैजेट्स इत्यादि) बीट पर काम कर रही हैं। इनके लेखनी को टाइम्सबुल वेबसाइट पाठकों ने काफी पसंद भी किया। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाली प्रियंका सिंह अपने करियर में साल 2016 में राजस्थान पत्रिका से जुड़ी। इन्होंने 2 साल तक राजस्थान पत्रिका को अपनी सेवा प्रदान की। तत्पश्चात इनका सफर 2018 में इंडिया डॉट कॉम की तरफ बढ़ चला। फिर इनका सफर आगे बढ़ा 2021 की तरफ, जहां इन्होंने न्यूज 24 डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ काम शुरू किया। अब टाइम्सबुल वेबसाइट को योगदान दे रही हैं।