Aamir Khan के साथ लगान फिल्म से डेब्यू करने वाली Gracy Singh की आज हो गई ऐसी हालत

Vaibhav Nariya
gracy singh
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

बॉलीवुड अभिनेत्री ग्रेसी सिंह(Gracy Singh) को आज कौन नहीं जानता। ग्रेसी सिंह(Gracy Singh Film) ने बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों में अभिनय किया है। हालांकि ग्रेसी सिंह को ज्यादा फिल्मों में नहीं देखा गया है। बावजूद इसके उन्होंने जितनी भी फिल्में की है वह अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हुई है। अभिनेत्री आज भी टीवी पर सीरियल संतोषी मां के रिपीट एपिसोड में नजर आती है।

Advertisement

अभिनेत्री की फिल्मों के बारे में बात करें तो वह लगान, मुन्ना भाई एमबीबीएस और गंगाजल जैसी जबरदस्त फिल्मों में काम कर चुकी हैं। अभिनेत्री को आखरी बार टीवी सीरियल संतोषी मां में देखा गया था। ग्रेसी सिंह (Gracy Singh) को आज भी लगान फिल्म में उनके किरदार गौरी के लिए जाना जाता है। आपको बता दें कि ग्रेसी सिंह एक शानदार अभिनेत्री होने के साथ-साथ भरतनाट्यम डांसर भी हैं।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

बस यूट्यूब पर करना है आपको ये काम, घर बैठे-बैठे आएंगे पैसे

आपका मोबाइल बन सकता है आपकी मोटी कमाई का जरिया, बस घर बैठे करना होगा यह काम

gracy singhd

Advertisement

बॉलीवुड अभिनेत्री की निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो वह ब्रह्मकुमारी के सदस्य हैं। वह एक्टिंग के साथ-साथ स्टेज शो में भी हिस्सा लेती हैं। अभिनेत्री ग्रेसी सिंह के करियर के बारे में बात करें तो उन्होंने 1997 में एक टीवी शो के लिए ऑडिशन दिया और उनका सिलेक्शन हो गया। ग्रेसी सिंह (Gracy Singh) की सीरियल का नाम था अमानत।

अभिनेत्री की सीरियल के बाद कुछ अन्य सीरियल में भी दिखाई दी। इसके ठीक 2 साल बाद अभिनेत्री की जिंदगी बदली और वह आशुतोष गोवारीकर की फिल्म लगान का ऑडिशन देने के लिए गई थी। उन्हें फिल्म मिल गई और फिल्म भी जबरदस्त सुपरहिट साबित हुई। इसके साथ ही लगान ऑस्कर में जाने के लिए तीसरी फिल्म बन गई।

Aamir Khan actress Gracy Singh

फिल्म सुपरहिट होने के बाद एक्ट्रेस का करियर भी चल पड़ा और उन्हें फिल्में मिलने लगी। इसके बाद ग्रेसी सिंह की फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इसके बाद वह गंगाजल में अजय देवगन के साथ नजर आई और उनकी ये फिल्म भी खूब चली। ग्रेसी सिंह तक 36 फिल्मों में एक्टिंग कर चुकी हैं। हालांकि धीरे-धीरे उनका करियर ढलान पर आने लगा और उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप होने लगी । ग्रेसी सिंह फिल्मों से पूरी तरह दूर हो चुकी है उन्होंने ब्रम्हाकुमारी को ज्वाइन कर लिया है।

Share this Article