नई दिल्लीः वैश्विक बाजार एक बार फिर कच्चे तेल की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिली है। दूसरी और घरेलू बाजार में आज लगातार पांचवें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहे। आज ओपेक प्लस देशों की होने वाली बैठक में शायद की क्रूड ऑयल प्रोडक्शन बढ़ाने पर सहमति भी बन सकती है। इससे पहले माना जा रहा था कि ओपेक देश अप्रैल के लिए क्रूड प्रोडक्शन बढ़ाने पर सहमत हो जाएंगे।
गुरुवार को दिल्ली के बाजार में पेट्रोल 91.17 रुपये और डीजल 81.47 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। इस समय लगभग हर शहर में दोनों ईधनों के दाम ऑल टाइम हाई (All Time High) पर चल रहे हैं।
- 16 दिनों में इतने रुपये महंगा हो गया पेट्रोल
फरवरी में पेट्रोल की कीमत 16 दिन तक काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है। उससे यह 04.74 रुपये महंगा हो गया है। मुंबई में तो पेट्रोल 97.57 रुपये पर पहुंच गया है, जो कि मेट्रो शहरों में सबसे ज्यादा है। सिर्फ इस साल जनवरी और फरवरी की बात करें तो 25 दिनों मे ही पेट्रोल 7.36 रुपये महंगा हो चुका है।
- 16 दिनों में इतने रुपये बढ़ गए डीजल के दाम
बीते शनिवार को ही यह 17 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था, जबकि पिछले सप्ताह बुधवार को 35 पैसे महंगा हुआ था। 16 दिनों में इसकी कीमत में 4.52 रुपये की बढ़ोतरी हो हुई है। नए साल में देखें तो करीब डेढ़ महीने में 25 दिन ही डीजल के दाम बढ़े। इतने दिनों में ही डीजल 07.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
जानिए अपने शहर का भाव
शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली 91.17 81.47
मुंबई 97.57 88.60
चेन्नई 93.17 86.45
कोलकाता 91.35 84.35
भोपाल 99.21 89.76
रांची 88.54 86.12
बेंगलुरु 94.22 86.37
पटना 93.48 86.73
चंडीगढ़ 87.73 81.17
लखनऊ 89.31 81.85