नई दिल्ली: भारत में राशन कार्ड धारकों की संख्या करोड़ों में है। राशन कार्ड धारकों को सरकार के द्वारा मुहैया कराए जाने वाला राशन लेने के लिए लोगो को समय-समय पर कोटेदार या गले की दुकान पर जाना पड़ता है। इस दौरान लोगों को अपने हिस्से का राशन लेने के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता है और इसमें उनका समय भी बर्बाद होता है। ये समस्या वर्षों से चली आ रही है। लेकिन अब सरकार हरकत में आई है और इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कुछ ऐसा करने जा रही है जिससे राशन लेने वाले लोगों को इस समस्या का सामना न करना पड़े। अब न तो राशन कार्ड धारकों को लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ेगा और न ही धूप में उन्हें परेशानी होगी। इसके साथ ही कार्ड धारकों को गले या कोटेदार की दुकान पर भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
उत्तराखंड सरकार की अनोखी पहल
दरअसल, उत्तराखंड सरकार कुछ ऐसा करने जा रही है जिससे राशन लेने वाले लोगों को इन सभी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी साथ ही वे आसानी से अपना राशन ले पाएंगे। उत्तराखंड सरकार अब ‘फूड ग्रेन एटीएम’ पर कार्य शुरू करने जा रही है और प्रदेश के कई जिलों में इसे लागू कर दिया गया है। जिस तरह आम आदमी एक एटीएम से पैसे निकालता है ठीक उसी प्रकार फूड ग्रेन एटीएम से लोग राशन ले पाएंगे। इस बात की जानकारी उत्तराखंड की खाद्य आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य ने दी। उन्होंने बताया कि इससे लोगों को न तो लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ेगा और न ही उन्हें धूप अथवा अन्य परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में आमतौर पर दूर-दराज गांवों से लोग राशन की दुकान पर राशन लेने पहुंचते है, लेकिन लंबी कतार के चलते उनका पूरा दिन इसमें चले जाता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह नई पहल शुरू की है। खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि जल्द इस योजना को पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि इस योजना को पूरे देशभर में लागू करने की जरूरत है। बता दें फूड ग्रेन एटीएम योजना हरियाणा तथा उड़ीसा में पहले से ही चल रही है। उत्तराखंड इस योजना को लागू करने वाला देश का तीसरा राज्य बन गया है।